Verification: b1e7fd82dbe5d790

Jind Haryana News : उचाना में दिवाली मना कर घर आए युवक पर हमला, सिर में मारी गोली

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind Haryana News: youth who returned home after celebrating Diwali in Uchana was attacked and shot in the head

Uchana Jind News : जींद जिले के उचाना में दीपावली का त्यौहार मना कर आ रहे एक युवक का रास्ता रोककर उसे पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावर युवक को गोली मारकर मौके से भाग गए। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए बयान में उचाना कलां निवासी सुमित ने बताया कि वो गांव उचाना कंला का रहने वाला हँ हम दो भाई व तीन बहने है मेरा छोटा भाई साहिल उर्फ गोल्डी कल  31 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए हमारे गांव की वाल्मिकी चौपाल मे अपने दोस्तो के साथ गया हुआ था। जब वो रात को करीब 12.15 बजे अपने घर आने लगा तो चौपाल के पास मेरे भाई का रास्ता रोककर सचिन उर्फ सुखा, सोमबीर उर्फ काडू, रोहित, कानू के मामा का लडका सागर, करण उर्फ कान्नु, मनीश उर्फ जहाज वासियान उचाना कंला व नीरज वासी पालवां ने मिलकर मेरे भाई के साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया। 

जब मेरे भाई ने उसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर मेरे भाई के साथ लाठी डण्डो से मारपीट करनी शुरू कर दी। जब मेरा भाई छुड़वाकर भागने लगा तो रोहित, सागर व करण ने मेरे भाई को पकड़ लिया व सचिन उर्फ सुखा ने अपने हाथ मे लिए हुए असला से मेरे भाई को जान से मारने की नीयत से सिर मे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मै व मेरे परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो हमें आता देख उपरोक्त सभी अपने-अपने हथियारों सहित मौके से भाग गए और जाते-जाते धमकी देकर गए हैं कि आज तो बच गया आईन्दा जान से मार देंगे ।

  

Leave a Comment