Haryana News Tohana : पंचायत मंत्री बबली का टोहाना में विरोध ; ग्रामीणों ने पंचायत मंत्री को दिखाए काले झंडे / Haryana News Today

Haryana News Tohana : पंचायत मंत्री बबली का टोहाना में विरोध ; ग्रामीणों ने पंचायत मंत्री को दिखाए काले झंडे

0 minutes, 15 seconds Read

Protest against Panchayat Minister Babli in Tohana: Villagers showed black flags to Panchayat Minister, Haryana News Today in Hindi, Tohana Fatehabad news today, breaking news tohana, 

हरियाणा न्यूज टोहाना : पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को उसे समय विरोध का सामना करना पड़ा जब वह फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव जमीन में भारत विकसित यात्रा के दौरान पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पहले से ही गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। ये भी पढ़ें : Weather update in Haryana : शिमला से ठंडा हिसार,  रात्रि तापमान में गिरावट, सामान्य से 4 डिग्री नीचे पहुंचा | 

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह गिल की अगुवाई में सरपंच और ग्रामीण गांव के विकास के लिए सरकार द्वारा लागू की गई की ई-टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल कानून का विरोध कर रहे हैं। सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह गिल ने कहा कि सरपंच और ग्रामीण तभी से सरकार की इस योजना का विरोध कर रहे हैं क्योंकि इससे गांव का विकास न होकर ठेकेदारों की जेब भरने का काम किया जा रहा है। सरकार की इस योजना से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और बड़े-बड़े ठेकेदार गांव के विकास के नाम पर सरकारी खजाने को लूटने का काम करेंगे। क्योंकि आज अधिकतर टेंडर माइंस में जा रहे हैं और जो ठेकेदार माइंस में टेंडर छुड़वाएगा भला वो गांव के विकास में अपनी जेब से कैसे पैसे लगाएगा। ये भी पढ़ें : Robbery in Hansi : बुर्जुग को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम | 

उन्होंने कहा कि इसीलिए पंचायत मंत्री सहित सरकार के अन्य नेताओं का भी सरपंच यूनियन लगातार विरोध प्रदर्शन करती आ रही है और जब तक इस योजना को बंद नहीं किया जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। कुछ महीने पहले भी पंचायत मंत्री जब गांव में आए थे तो विरोध को देखते हुए उनके कार्यक्रम स्थल को बदल दिया गया था और आज फिर मंत्री अपनी दबंगई दिखाते हुए दोबारा फिर गांव में आए हैं तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए हैं। ये भी पढ़ें :Haryana News Today : निजी स्कूल ने बैंक का लोन नहीं चुकाया; बैंक ने स्कूल पर किया कब्जा  | 

हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली शनिवार को  विकसित भारत यात्रा के अपने हल्के के गांव समैन पहुंचने पर स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। पंचायत मंत्री ने कहा कि हमें गांव के विकास की तरफ ध्यान देना चाहिए ना की गांव में आने पर दबंगई। यह यात्रा मोदी के विकास की गारंटी की यात्रा है। इस गांव के विकास के लिए पहले से ही करोड़ों रुपए ग्रांट के तौर पर सरकार द्वारा जारी किए गए हैं और आने वाले कुछ दिनों में 3 करोड रुपए और गांव के विकास के लिए आने वाले हैं। ऐसे में हमें मिलकर सब लोगों को गांव के विकास के पहिए को घुमाना चाहिए ताकि गांव में भी शहरों की तर्ज पर विकास करवा जा सके। पंचायत मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी आवाज उठाने का अधिकार है लेकिन आवाज उठाने वाले की बाद में दम होना चाहिए और वह लोगों के हित में होने चाहिए तभी सरकार उस पर अमल करती है। ये भी पढ़ें : नारनौंद क्षेत्र के पूर्व सरपंच से 3.75 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा ; मामला दर्ज | 


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading