Haryana News Today: Illegal abortion clinic busted, operator absconded from the spot
हथीन में अवैध गर्भपात करवाने वाले क्लीनिक का संचालक फरार
Palwal News : हथीन क्षेत्र के गांव सिंघावली में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से गर्भपात कराने वाले क्लीनिक का भंडाफोड़ (Illegal abortion clinic busted ) किया है। क्लीनिक संचालक मौके पर नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से कई तरह की प्रतिबंधित दवाइयां और औजार बरामद किए हैं। दो कर्मचारियों को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सिविल सर्जन जय भगवान ने बताया कि बीती देर रात उनके पास एक फोन आया कि गांव विघावली में फर्जी क्लीनिक चल रहा है, जिसका नाम लाइफ केयर नर्सिंग होम है। यहां अवैध रूप से महिलाओं की गर्भपात किया जाता है। सूचना के आधार पर डाक्टर राहुल और डाक्टर प्रवीण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने क्लीनिक पर छापेमारी की तो यहां एक गर्भवती महिला मिली। जिसके गर्भपात की तैयारी चल रही थी। क्लीनिक में दो कर्मचारी पप्पन व नावेद कार्यरत मिले। टीम ने अस्पताल में कार्यरत डाक्टरों के बारे में पूछा तो दोनों कर्मचारी कोई जानकारी नहीं दे पाए और न ही कोई डिग्री दिखा पाए। टीम ने पुलिस को सूचना दी। क्लीनिक संचालक पवन डागर मौके पर नहीं मिला।
संचालक सहित तीन लोगों के 6 विरुद्ध मामला दर्ज किया है। मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। संचालक पवन डागर फरार है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। – मुकेश कुमार थाना प्रभारी