Verification: b1e7fd82dbe5d790

Palwal News : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, दो लोग घायल

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Palwal News: One killed, two injured in separate road accidents

Palwal Accident News : पलवल-अलीगढ़ ( Palwal Aligarh Road ) पर दो स्थानों पर हुए Road Accident में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। संबंधित थानों की पुलिस ने दोनों मामले में मुकदमें दर्ज कर लिए हैं।

पहला मामलाः कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरवाड़ी गांव निवासी भूपेंद्र ने दी शिकायत में कहा है कि वह और उसका भतीजा रविंद्र ड्यूटी करने के बाद पलवल-अलीगढ़ मार्ग से होते हुए अपनी बाइक पर वापस घर लौटकर आ रहे थे। जब उसकी बाइक धान मील के पास पहुंची तभी लाल रंग की स्विफ्ट कार ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक सहित सडक़ किनारे जाकर गिरे। जिससे रविंद्र को पेट व गुप्त अंगों में गंभीर चोटें आई।

पुलिस ने भतीजे रविंद्र को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले गई। चिकित्सकों ने रविंद्र की हालत नाजुक देखते हुए दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत दूसरा मामलाः चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, जिला अलीगढ़ (यूपी) के जरारा सुरजपुर निवासी सुमेश ने दी शिकायत में कहा है कि उसके पिता जयवीर सिंह व मुनेश विक्की (दो पहिया वाहन) पर पलवल से वापस अपने गांव जा रहे थे। जब उनकी विक्की किठवाड़ी नहर के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने विक्की को टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए, मुनेश का पैर कट गया।

Leave a Comment