Verification: b1e7fd82dbe5d790

Haryana News Today: सरसों खरीद को लेकर अनाज मंडी हिसार में तैयारियों की पोल खोल रहे मृत पड़े जानवर, किसान नेताओं ने खोली प्रशासन की आंखें

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Haryana News Today: Dead animals are exposing the preparations for mustard procurement in Hisar grain market, farmer leaders opened the eyes of the administration

किसान नेताओं ने किया अनाज मंडी का दौरा


हिसार की ताजा खबर: सरसों की फैसले मंडियों में पहुंच चुकी है और प्रशासन द्वारा मंडियों में आने वाले किसानों के लिए सुविधाओं के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। मंदिरों के साफ सफाई और सुविधाओं के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही पाई जाती है। हिसार अनाज मंडी की बात करें तो यहां पर आने वाले किसानों को मरे हुए पशु व जानवर पड़े हुए मिलेंगे। इसके अलावा मंडी में साफ सफाई की भी कोई चीज दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही। वही अनाज मंडी में सरसों की फसल लेकर आने वाले किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन सभी बातों के समाधान के लिए किसान नेताओं ने गुरुवार को अनाज मंडी का दौरा कर मार्केट कमेटी प्रशासन की बंद आंखों को खोलने का काम किया। 

 किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सरसों खरीद को लेकर नई अनाज मंडी का दौरा किया। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मंडी में आए हुए किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं का निदान करवाने के लिए मंडी प्रशासन व हैफेड के उच्च अधिकारियों से बातचीत करते हुए समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया। नमी की वजह बताकर प्रशासन सरसों खरीद नहीं कर रहा था। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को उन्हीं के आद्रता मापक यंत्र द्वारा जब जांच करवाई तो उस समय किसानों की सरसों मापदंड के अनुसार सही पाई गई। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में व आज तक जितनी भी सरसों मंडी में आई हुई है, उसकी पूरी खरीद की जाएगी। 8 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से एक किसान की 25 क्विंटल सरसों खरीदी जाएगी।
       जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि मंडी के अंदर आवारा पशुओं की भरमार है। कई दिनों के मरे हुए कुत्ते व सूअर पड़े है, जिस कारण मंडी में दुर्गंध भरा वातावरण बना हुआ है। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मंडी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की भी मांग की। किसानों के प्रतिनिधिमंडल में तहसील प्रधान सूबे सिंह बूरा, तहसील सचिव रमेश मिरकां, आदमपुर इकाई के प्रधान अनिल बैंदा, संजय लाडवा, अनिल जाखड़, इंद्राज बैंदा, महेंद्र बैंदा आदि शामिल रहे।

Leave a Comment