Verification: b1e7fd82dbe5d790

Haryana News Today: नारनौंद क्षेत्र के युवक का महम में अपहरण : महम पुलिस ने नाकेबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Haryana News Today: Kidnapping of youth from Narnaund area in Meham: Meham police arrested three miscreants by creating a blockade.

रोडवेज बस के आगे कार अड़ा मदनहेड़ी के छात्र का अपहरण

प्रतिकात्मक फोटो। 

हरियाणा न्यूज टूडे, महम: हिसार जिले के गांव मदनहेड़ी से महम पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने गए छात्र का कार सवार युवकों ने बस के आगे कार अड़ाकर अपहरण कर लिया। मारपीट के बाद युवक को मदीना के पास अजायब रोड़ पर फेंककर आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को काबू कर लिया है, जिनमें से एक को एक दिन के रिमांड पर लिया गया। जबकि एक को जेल भेजा गया है। वहीं नाबालिग को बाल सुधार घर फरीदाबाद भेजा गया है।

महम थाना प्रभारी विद्यानंद ने बताया कि हिसार जिले के गांव मदनहेड़ी निवासी नीलम ने बताया कि उसके पति का तीन साल पहले देहांत हो गया था। उसका लड़का साढ़े 17 वर्षीय अंकित उर्फ चीनी है, जो महम पॉलिटेक्निक में पढ़ता है। हर रोज की तरह सुबह घर से कॉलेज आया था। दोपहर बाद करीब 3 बजे उसके परिवार की लड़की प्रचिका व गांव के युवक मंोहित का फोन आया।

उन्होंने बताया कि अंकित उर्फ चीनी बस में बैठा हुआ था। जब बस बीडीपीओ ब्लॉक के पास पहुंची तो एक कार ने ओवरटेक करके बस को रोक लिया। अंकित उर्फ चीनी को चारों युवक अस से उतारकर कार में बैठाकर ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। नीलम ने चताया कि वह अपने बेटे को तलाश कर रही थी। तभी एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को राहुल निवासी सिंघवा बताया। बोला, आपके बेटे को मदीना के पास दे देंगे। ये मदीना पहुंचे तो अंकित घायल हालत में मिला। उसके पैरों पर डंडे मारे गए थे। उसने पता किया तो पत्ता चला कि राहुल ने अपने चार साथियों के साथ उसके बेटे का अपहरण किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल, विशाल व एक अन्य नाबालिग को काबू किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन को काबू किया, जिनमें से आरोपी राहुल को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। विशाल को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेज दिया गया। जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेजा गया है। – विद्यानंद, प्रभारी थाना महम।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा की ताजा खबर 

Hansi News : युवक की गर्दन काटकर नहर में फेंका, पुलिस जांच में जुटी

Haryana News Today: महम चौबीसी के गांव भैणी चंद्रपाल में भाई भतीजों ने की व्यक्ति की हत्या 

Haryana News Today : हुक्का पी रहे युवक की गोली मारकर हत्या 

Sarpanch Sanjay Duhan Murder Case update 

Haryana News Today: अंतरराष्ट्रीय पहलवान अभिषेक पर चलाईं गोलियां

Hisar News Today : महिला और बुजुर्ग को कुत्ते ने काटा

Narnaund News: नारनौंद में युवक पर बाइक सवार युवकों ने किया चाकू से हमला

Leave a Comment