Haryana Crime News Today in Hindi : minor from Jind district was held hostage and raped in Narnaund area
हरियाणा न्यूज नारनौंद : नारनौंद उपमंडल के एक गांव में जींद जिले के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिगा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। हांसी महिला पुलिस ने नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी देने, अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
महिला पुलिस को दिए बयान में पीडिता ने बताया कि वह जींद जिले के एक गांव की रहने वाली है। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसको नारनौंद क्षेत्र के एक गांव में बंधकर बनाकर रखा और बंधक बनाने के बाद आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। पीड़िता का कहना है कि नशीला पदार्थ पीने के बाद वह बेसुध हो गई थी। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता का कहना है कि बेसुध हालात में एक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाई।
पीड़िता का आरोप है कि होश आने पर जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों ने उसको जान से मारने की भी धमकी दी है। साथ ही आरोपियों पर पीड़िता ने जबरदस्ती शादी करने का आरोप लगाया है। फिलहाल हांसी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर परमजीत, वतन, जस्सा व एक अन्य के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नाबालिगा के साथ दुष्कर्म, केस दर्ज
हरियाणा न्यूज बहादुरगढ़ : थाना लाइनपार क्षेत्र के अधीन आने वाले एरिया में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक पहले लड़की को बहला फुसलाकर अपने एक गांव में अपने मकान पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गया। लाइनपार थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला 14 दिसम्बर का है। बता दें कि लाइनपार क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय अमित अपने ही पड़ोस की रहने वाली करीब 17 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ एक गांव में ले गया। आरोपी ने वहां पहले से किराये पर कमरा ले रखा था। जहां आरोपी ने नाबालिग के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और बाद में उसे बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गया। नाबालिग घर लौटी और अपने माता पिता को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन लाइनपार थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Tags : Haryana News Today, Hansi news
crime news Today , sansad attack case
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.