Verification: b1e7fd82dbe5d790

Haryana CM नायब सैनी पहुंचे हुड्डा के गढ़ किलोई, सीएम ने किया ऐलान

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana CM Nayab Saini reached Hooda’s stronghold Kiloi, CM Saini made the announcement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक जिले के गांव किलोई पहुंचे। उन्होंने किलोई स्थित शिव कुमार मेमोरियल स्टेडियम परिसर में तीसरी अखिल भारतीय शिव कुमार स्मृति बास्केटबॉल प्रतियोगिता का बतौर मुख्यातिथि विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने ब्राह्मणों की मांग को पूरा करने का भी ऐलान कर दिया।

 

Haryana CM नायब सैनी पहुंचे हुड्डा के गढ़ किलोई, सीएम ने किया ऐलान।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल को केवल एक करियर ही नहीं, बल्कि जीवन शैली बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। प्रदेश में स्कूल स्तर से ही खेलों को अनिवार्य किया जा रहा है, ताकि बचपन से ही शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का संतुलन बना रहे। उन्होंने शिव कुमार स्मृति स्टेडियम के कार्यों के लिए 21 लाख रुपए की धनराशि, गांव में शीघ्र महिला चौपाल का निर्माण तथा गांव की विभिन्न मांगों को शीघ्र पूर्ण करवाने की भी घोषणा की।

 

हरियाणा सरकार प्रदेश में नए आपराधिक कानूनों को अक्षरशः लागू करने के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। उन्होंने विभिन्न लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। CM नायब सैनी ने कहा कि इन नए कानूनों, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के क्रियान्वयन से न्याय प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे समस्त देश में आम नागरिकों को त्वरित, पारदर्शी और छेड़छाड़-रहित न्याय प्रदान करना सुनिश्चित होगा।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव बीड मथाना में श्री गुरु तेग बहादुर द्वार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों, शिक्षाओं और वाणी को अपने जीवन में धारण करने की जरूरत है। उन्होंने धर्म और समाज की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

 

हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में योग सिखाने का निर्णय लिया है। इसके लिए अब राज्य के पीएम श्री, मॉडल संस्कृति और क्लस्टर स्कूलों में 857 योग सहायकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा योग व्यायामशालाओं के जीर्णोद्धार करने के कार्य के लिए ₹8 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई।

राज्य सरकार का राजकीय योग शिक्षा और स्वास्थ्य महाविद्यालय खोलने का भी प्रस्ताव है, इसके लिए नारायणगढ़ या आसपास के क्षेत्र में भूमि चिन्हित की जाएगी। ये निर्णय आयुष विभाग के एसीएस श्री सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में हुई हरियाणा योग आयोग की समीक्षा बैठक के दौरान लिए गए।

ये समाचार भी पढ़ें :

रेवाड़ी जिले के ताजा समाचार,

हांसी से नवविवाहिता फरार,

हिसार के ताजा समाचार,

Leave a Comment