मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव मोहनगढ़ छापड़ा निवासी पालाराम अपने सोनालिका ट्रैक्टर की ट्राली में नारनौंद के खेतों से तूड़ी भरकर जींद अपने भतीजे पवन की डायरी में लेकर जा रहा था। जब उसने माजरा प्याऊ की तरफ से नारनौंद में प्रवेश किया तो दुकानदारों ने उसे देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया। दुकानदारों की चिल्लाने की आवाज सुनकर जैसे ही पालाराम ने ट्रैक्टर को रोककर नीचे उतरकर देखा तो उसके ट्रैक्टर ट्राली में आग लगी हुई है। ( Latest News Hansi Hisar )
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Tractor trolley caught fire in Narnaund
Hansi News: हिसार जिले के हांसी जींद रोड़ पर नारनौंद कस्बे में तूड़ी भरकर जा रहे हैं एक ट्रैक्टर ट्राली में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। जिसके कारण हांसी जींद रोड़ पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और लोगों ने इसकी सूचना तुरंत थी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक ट्रैक्टर के दोनों पिछला टायर ट्रॉली के टायरों सहित ट्रैक्टर में काफी नुकसान हो चुका था। ( Latest News in Narnaund )
दुकानदारों ने तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना मिलने है फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाएगा तब तक ट्राली के दोनों टायरों सहित ट्रैक्टर के दोनों पिछले टायर जल चुके थे और ट्रैक्टर मैं भी आग लगने से काफी नुकसान हो चुका था। जब किसान की अधिकतर तूड़ी आग बुझाते समय पानी से भीग गई लेकिन जलने से बच गई। ( Hansi Narnaund News Today)
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर और आसपास का दुकानदारों से पूछताछ कर शुरू कर दी है। ट्रैक्टर ट्राली में आग लगी देख सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए वाहनों को दूसरी साइड से निकाला। जींद जिले के गांव मोहनगढ़ छापड़ा निवासी पालाराम ने बताया उसका भतीजा जींद में रहता है और उसने पशुओं की डायरी की हुई है। उसके भतीजे ने तूड़ी खरीदी हुई है और तूड़ी लाने के लिए उसे भेजा था। ( Latest Hisar News in Hindi)
भाजपा सरकार की उपेक्षा से गिरती जा रही है सरकारी स्कूलों की शाख: कुमारी सैलजा,