Hansi News live : latest News Hansi
गांव माजरा में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख
Narnaund News: नारनौंद क्षेत्र के गांव माजरा में देर रात लगभग एक बजे इलेक्ट्रॉनिक की एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।और सारा सामान जलकर राख हो गया। माजरा निवासी दुकान मालिक प्रमोद कुमार ने बताया कि कि वो बुधवार की शाम को हर रोज की तरह दुकान को ठीक ठाक से बंद करके अपने घर गया था। रात को उसके दुकान के पड़ोसियों का फोन आया कि तुम्हारी दुकान से धुआं उठ रहा है। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया।
प तब तक दुकान में रखा हजारों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने सूचना 112 नंबर पर फोन करके दी गई थी। कुछ समय बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी व नारनौंद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पीड़ित दुकानदार प्रमोद ने कहां की उसका हजारों रुपयों का सामान जल गया। सरकार से जिला प्रशासन से मांग है उसे उचित मुआवजा दिया जाए।
चार साल से फरार आरोपित युवक को किया गिरफ्तार,एक दिन के पुलिस रिमांड पर
Narnaund News : हांसी पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशानुसार जिला भर में अपराधो पर लगाम लगाते हुए थाना बास पुलिस ने गम्भीर चोटे मारकर 10 हजार रुपए छीनने वाले मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक की पहचान सुनील निवासी सोरखी हाल सेक्टर 23 द्वारका दिल्ली के रुप में हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपित युवक सुनील ने वर्ष 2020 गांव सोरखी में अपनी साथियों के साथ मिलकर मन्दीप व सज्जन निवासी सोरखी को नहरी पानी को लेकर हुए आपसी लड़ाई-झगड़े में गम्भीर चोट मारी थी और 10 हजार रुपए छीनकर फरार हो गया था। सुनील पिछले चार साल से इस मामले में फरार चल रहा था। थाना बास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में बास पुलिस ने 6 आरोपित युवकों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।आरोपित को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान उससे गहनता से पुछताछ की जावेगी।
केद्रीय मजदूर संगठन का 22 वां अखिल भारतीय सम्मेलन भुवनेश्वर में 15 से 17 दिसंबर तक
Hansi News : केद्रीय मजदूर संगठन ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी) का 22 वां अखिल भारतीय सम्मेलन उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में 15 से 17 दिसंबर 2024 तक होगा। खुला अधिवेशन 15 दिसम्बर को होगा। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय मजदूर संगठन एआईयूटीयूसी के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला सचिव मेहर सिंह बांगड़ व जिला प्रधान सत्यनारायण भाटोल ने बताया कि इसमें लगभग 26 प्रदेशों के श्रमिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
हरियाणा के विभिन्न जिलों से कारखाना मजदूर,निर्माण मजदूर-कारीगर, मजदूर, टेक्स्टाइल, आटोमोबाइल, मैनुफैक्चरिंग, रेलवे, रोडवेज, बिजली, पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ, आंगनवाड़ी, आशा, मिड-डे-मील कर्मियों, ग्रामीण चौकीदार, सफाई कर्मचारी व ठेका श्रमिक यूनियनों के करीबन 70 प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे। मजदूर नेताओं ने बताया कि संगठन की राज्य कमेटी की बैठक में सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा करते हुए अंतिम रूप दिया गया,उन्हों ने कहा कि प्रदेश के श्रमिकों का न्यूनतम वेतन पिछले 10 वर्षो से रिवाइज नहीं किया गया है। इसे बार-बार लटकाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बाजार में मंहगाई के हिसाब से श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 28,000 रुपए मासिक बनता है। परन्तु सरकार सरमायेदारों/उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इसे रिवाइज न कर श्रमिक, कर्मचारियों के हकों को दबा रही है। धन की कमी का विलाप कर सरकार आंगनवाड़ी कर्मियों, मिड-डे-मील कुकों व आशा कार्यकर्ताओं को भी न्यूनतम वेतन देने के लिए तैयार नहीं है। जबकि वे सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने के लिए लम्बे समय से संघर्ष करती आ रही हैं। सरकार उन्हें अपना श्रमिक तक नहीं मानती है। भवन निर्माण मजदूर-कारीगरों के पंजीकरण व हित लाभ देने पर सरकार ने अप्रत्यक्ष रूप से रोक लगाई हुई है। उन्हें नाजायज ढंग से उनके हकों से वंचित किया जा रहा है।
मनरेगा मजदूर, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार व अन्य श्रमिकों को उनके हक नहीं दिए जा रहे। सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण कर कौडिय़ों के भाव सस्ते में उन्हें सरमायेदारों को सौपा जा रहा है। बिजली, पानी, परिवहन, शिक्षा, चिकित्सा, पब्लिक हेल्थ आदि सभी को मुनाफाखोरी के अन्दाज से संचालित कर प्रदेशवासियों को लूटा जा रहा है। सरकारी विभागों में लाखों पद खाली पड़े हैं। उन पर स्थाई भर्ती करने की बजाय ठेका, आउटसोर्सिंग, कैजुअल, सक्षम, कौशल रोजगार आदि के माध्यम से अल्प अवधि या कच्चे कर्मचारियों के रूप में नियुक्त कर उनका शोषण किया जा जा रहा है। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जा रही। प्रदेश भर में हजारों-हजार श्रमिकों से 12-12 घंटे काम लेने के बाद भी उन्हें घोषित न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा।
श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उद्योगपतियों, मालिकों व पूंजीपतियों के स्वार्थ में चार लेबर कोड बनाकर कुर्बानियों से प्राप्त श्रम कानूनों को समाप्त कर दिया। भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपरोक्त श्रमिक व कर्मचारी विरोधी नीतियों को बदलवाने और काम का अधिकार को मौलिक अधिकार की मान्यता समेत तमाम मुद्दों पर एआईयूटीयूसी के 22वें अखिल भारतीय सम्मेलन में गहन विचार विमर्श किया जाएगा व देशव्यापी जुझारू श्रमिक आंदोलन की भावी योजना बनाई जाएगी।
मोटरसाइकिल चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार मोटरसाइकिल बरामद
Hansi News : चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए थाना शहर हांसी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विशाल पुत्र सतबीर व अजय पुत्र बलराज निवासी थूराना जिला हिसार के रुप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपियों ने गत दिनों पहले थाना शहर हांसी के एरिया मुल्तान कॉलोनी हांसी से मोटरसाइकिल चोरी की थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोटरसाइकिल को बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।
धोखाधङी से भैंस खरीदने का आरोपी गिरफ्तार
Hansi News : हांसी पुलिस ने भैंस खरीद कर 44 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुन्ना निवासी कराली उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी ने गत दिनों पहले गांव गुराना से भैंसो का व्यापारी बनकार भुपेन्द्र पुत्र बजे सिंह निवासी गुराना से करीब 44 लाख रुपए की 34 भैस झुठ बोलकर खरीदी थी। हांसी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ की जावेगी।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.