Hansi News : Young man found hanging from tree on the bank of Sewani feeder canal
हांसी के निकट स्थित सिवानी फिडर नहर किनारे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। युवक की शर्ट खून से लथपथ हालत में मिली है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक ने सुसाइड किया है या उसकी हत्या हुई है, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब दिल्ली पुल के पास सिवानी फि डर पर नहर की झाडिय़ां में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है। नदी के किनारे खेत में काम करने वले किसानों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतर कर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुरेंद्र के रूप में हुई है। वह ढाणी कुम्हारान का निवासी है, और भजन संध्या में बैंजो बजाने का काम करता था। ढाणी कुम्हारान के लोगों को जब इसकी घटना की सूचना मिली तो वह सभी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद मृतक के शव को हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुरेंद्र की शादी हो चुकी थी व उसके तीन बच्चे हैं। दिन में दो लडक़ी और एक लडक़ा शामिल है। उसकी मौत से परिवार में हाहाकार मच गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह पता लगेगा कि युवा की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है।