Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hansi News : कैप्टन का सरिया निकला, कांग्रेस का सिमटा 52 सालों का सुखा, नहीं निकल पाया नारनौंद हल्के का गाटर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi News, Captain iron rod came out, Congress 52 years of drought ended, Narnaund constituency gutter could not come out

Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की नारनौंद हल्के से पिछले 52 सालों से कांग्रेस उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया था और ऐसे में कांग्रेस के लिए नारनौंद सुखा साबित हो रहा था। परंतु 52 साल बाद कांग्रेस ने ( Jassi Petwar) जैसे नौजवान युवक को चुनाव में उम्मीदवार बनाया कि कांग्रेस का 52 साल का सुख तो सिमट गया और चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु का सरिया भी निकल गया। परंतु लगातार तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने पर नारनौंद हल्के का विपक्ष में बैठने रूपी गाटर नहीं निकल पाया। क्योंकि अब नारनौंद विकास और रोजगार के मामले में लगता है 5 साल और पीछे चल जाएगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लग रहा था कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाएगी। लेकिन कांग्रेस को भाजपा ने पछाड़ते हुए बहुमत के आंकड़े से अधिक सीटें जीतकर एक बार फिर हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वहीं नारनौंद विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु को मिली करारी हार हल्के की किस्मत का रोना रो रही है। क्योंकि हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार भाजपा की बन रही है और यहां से केवल 2014 में ही कैप्टन अभिमन्यु विधायक बन पाए थे और उन्होंने हल्के में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवा कर विकास के मामले में हल्के को नंबर वन बना दिया था।

विकास करवाने के बावजूद भी कैप्टन अभिमन्यु 2019 और 2024 का चुनाव नहीं जीत पाए। 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु को जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रामकुमार गौतम ने करीब 12 हजार वोटो से हराया था और 2024 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने भी कैप्टन को हराया है। इससे जाहिर होता है कि कैप्टन अभिमन्यु पिछले 10 सालों से हल्के में अपने समर्थकों के अलावा नए मतदाताओं को रिझाने में नाकाम साबित रहे हैं। भले ही उनका वोट प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है परंतु वह जीत की दहलीज तक नहीं पहुंच पा रहे।

2019 के चुनाव के समय हल्के में चर्चाएं थी कि इस बार कैप्टन अभिमन्यु का सरिया निकलेंगे। क्योंकि मंत्री रहते कैप्टन अभिमन्यु ने विकास कार्य तो बहुत करवाई परंतु लोगों से दूरी बनाना उनके लिए आज भी सिर दर्द बना हुआ है। हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु बार-बार कहते रहे की उनका सरिया निकल गया है और अब इसमें तांबे का तार भी नहीं बचा। अब वह लोगों के बीच रहेंगे और उनके कार्य करेंगे और हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। लेकिन हल्के की जनता ने उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया और कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के चुनाव को जनता ने अपना चुनाव मानकर लड़ा और उन्हें जीत दिलवाई। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु का सरिया भी निकल गया और नारनौंद हल्के का विकास रूपी गाटर भी निकल गया। क्योंकि विपक्ष में बैठकर विधायक जस्सी पेटवाड़ इतना विकास कार्य नहीं करवा पाएंगे जितना कैप्टन अभिमन्यु करवा सकते थे। ऐसे में सवाल उठता है कि कैप्टन अभिमन्यु का सरिया भी निकल गया और कांग्रेस का सुखा भी सिमट गया, परंतु नारनौंद हल्के का विपक्ष में बैठने का गाटर नहीं निकल पाया।

नारनौंद के नवनिर्वाचित विधायक जस्सी पेटवाड़ ( Jassi Petwar MLA Narnaund) ने कहा कि हल्के में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विधायकों का अपना कोटा होता है और उसे कोटा के हिसाब से सरकार जो ग्रांट विकास के लिए देगी, उससे धरातल पर विकास कार्य करवा कर जनता को दिखा जाएगा की अगर किसी के अंदर विकास करवाने की ललक और जज्बा हो तो विपक्ष में बैठकर भी विकास कार्य करवाए जा सकते हैं। वह युवाओं की आवाज बनकर विधानसभा में उनके मुद्दों को उठाएंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का भर्षक प्रयास करेंगे।

Leave a Comment