Fraud by pretending to be part time job: and 30 thousand 600 rupees were swindled in the name of completing the task
टास्क पूरा कर ठगी करने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
Haryana News Today : Hisar SP शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना साइबर पुलिस ने पार्ट टाइम जॉब
( part time job
) का झांसा दे टास्क पूरा करने के नाम पर 30 हजार 600 रुपए की ठगी मामले में तीसरे आरोपी जोधपुर राजस्थान निवासी प्रवीण को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि उपरोक्त मामले में पहले दो आरोपियों रामदेव नगर जोधपुर निवासी विक्रम सिंह और नांदड़ी जोधपुर निवासी अमित को गिरफ्तार किया जा चुका है। हाल ही में गिरफ्तार आरोपी प्रवीण मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी विक्रम के साथ मिलकर फर्जी अकाउंट उपलब्ध करवाते और धोखाधड़ी से उन अकाउंट में आए रुपए को निकाल उन्हें USDT में बदल आगे भेजते थे और ये कमीशन पर काम करते।
उल्लेखनीय है कि थाना साइबर ने NCCRP पोर्टल से एक शिकायत पोर्ट टाइम जॉब का झांसा देकर टास्क पूरा करने के नाम पर 30 हजार 600 रुपए की ठगी के बारे शिकायत दी थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 25 जून 2024 को उसने फेसबुक पर वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन देखा और विज्ञापन पर दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायतकर्ता का शेरियन थॉमस नामक व्यक्ति से संपर्क किया।
शिकायतकर्ता को बताया कि वह टारगेट स्टोर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में घर से वर्चुवल शॉपिंग का टास्क पूरा कर 5 हजार से 10 हजार रुपए कमा सकता है। टास्क पूरा करने के लिए शिकायतकर्ता ने व्हाट्सएप पर भेजे गए एक लिंक पर अकाउंट बनाया और अकाउंट को एक्टिव करने के लिए अकाउंट रिचार्ज के नाम पर अलग अलग ट्रांजेक्शन में शिकायतकर्ता से 30 हजार 600 रुपए ट्रांसफर करवा ठगी की गई।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक विनोद ने बताया कि उपरोक्त आरोपी प्रवीण को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
अवैध पिस्तौल सहित अलग अलग जगह से दो व्यक्ति काबू, 45 हजार में खरीदा अवैध पिस्तौल
अवैध पिस्तौल सहित अलग अलग जगह से दो व्यक्ति काबू, 45 हजार में खरीदा अवैध पिस्तौल
फेरी लगा कबाड़ खरीदने वाले से पैसे छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद
Hawker scrap buyer : फेरी लगा कबाड़ खरीदने वाले से पैसे छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद