Accused arrested in case of snatching money from hawker scrap buyer, motorcycle used in the crime recovered
Haryana News Today: हिसार जिले के बरवाला में खेदड़ के पास गांव में फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने वाले एक कबाड़ी से रुपए खेलने के मामले में बरवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपित को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी मंजीत ने अपने साथी राकेश सहित मोटरसाइकिल पर सवार हो हैं खेदड़ बालक रोड पर फेरी लगा कबाड़ खरीदने वाले से रुपए छीने थे। जिस वारदात के बारे में वार्ड नंबर 16 बरवाला निवासी जयपाल ने थाना बरवाला में शिकायत दी।
शिकायत में जयपाल ने बताया कि वह फेरी लगा कबाड़ खरीदने का काम करता है। 11 नवंबर को वह गांव खेदड़ होटल के पास खड़ा था कि दो लड़के उसे कबाड़ खरीदने के लिए कहने लगे और उसे अपने मोटरसाइकिल के पीछे पीछे खेदड़ बालक रोड पर ले गए। थोड़ी दूर जाने पर उन्होंने शिकायतकर्ता की जेब से 4 हजार रुपए जबरदस्ती निकल लिए और मोटरसाइकल सहित भाग गए।
जांच अधिकारी ने बताया कि 24 नवंबर को उपरोक्त मामले में एक आरोपी राकेश को शिकायतकर्ता ने लोगों की मदद से बरवाला अग्रसेन चौक के पास से काबू कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने दूसरे आरोपित मंजीत को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद किया है। आरोपी को पूछताछ उपरान्त अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव किरोड़ी निवासी मंजीत
के रूप में हुई है।
Part time job का झांसा दे कर ठगी : टास्क पूरा करने के नाम पर 30 हजार 600 रुपए की ठगी
Part time job का झांसा दे कर ठगी : टास्क पूरा करने के नाम पर 30 हजार 600 रुपए की ठगी