Narnaund में किसानों का ऐलान : दादा देवराज धर्मशाला में पंचायत में फैसला

0 minutes, 9 seconds Read

Farmers’ announcement in Narnaund: Decision taken in Panchayat at Dada Devraj Dharamshala, Narnaund News,

किसानों का फैसला भाजपा व उसके सहयोगी दलों को हराएंगे

Haryana News Today : संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के आहवान पर बुधवार को Dada Devraj Dharamshala Narnaund में आयोजित किसान पंचायत में ऐलान किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी को हराएंगे। किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी संयुक्त अध्यक्षता बलजीत सिंह पुठ्ठी व रणधीर मिल्कपुर ने की। इस महापंचायत में में नारनौंद हल्का व संयुक्त किसान मोर्चा हिसार के प्रतिनिधि साथी शामिल रहे।
 
दादा देवराज धर्मशाला में आयोजित किसान पंचायत में किसान नेताओं ने संयुक्त बयान में बताया कि बीजेपी व उसके सहयोगी दलों को हर हाल में सत्ता से बाहर करेंगे। हमारे 750 किसानों कि शहादत को हम भूले नहीं हैं। आज भी हमें याद है जब हम दिल्ली जा रहे थे सड़कों पर कीलें ठोकी, कंटीले तार खींचे, लाठीचार्ज,पानी की बौछारें, गोलियां तक किसानों पर चलाई थी। खनौरी बार्डर में हमारे साथी शुभकरण को गोली मारकर शहीद कर दिया। पिछले 8 महीनों से किसान खनौरी बार्डर पर बैठे हैं। क्या किसान इस देश का नागरिक नहीं है।हम तमाम किसान मजदूरों से अपील करते हैं इनके बहकावे में ना आएं। अबकी बार इनको हरियाणा कि सत्ता से बाहर करेंगे।
 
किसान नेता विकास सीसर ने बताया की पंचायत में सर्वसहमति से फैसला लिया संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गांव-गांव जाकर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को हराने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।
उन्होने ने कहा कि हम किसी भी सूरत में बीजेपी को जात-धर्म के नाम ध्रुवीकरण कि कुट रणनीति को सफल नहीं होने देंगें और इनका पर्दाफाश,किसान मजदूर कि एकता बनाकर करेंगे।
 
पत्रकारों के साथ नारनौंद व उचाना में दुर्व्यवहार का निंदा प्रस्ताव पारित किया।
आगामी सरकार से क्षतिपूर्ति अधिनियम निरस्त करवाने के लिए व किसान पर दर्ज मुकदमें वापिस करवाने के लिये!
 
तुरंत प्रभाव से आंदोलन करेंगे।
इन सब बातों को लेकर गांव गांव जाकर अभियान चलाएंगे।
आज किसान मजदूर पंचायत में रणबीर मलिक, विकास सीसर, संदीप सिवाच, आजाद मोहला, बिन्द्र बढछपर, उतम राखी, आशीष मसुदपुर, माकड़ मोर बास, राजेश सिसाय, दीपक नाड़ा, विरेन्द्र बागोरिया,काला गामड़ा, मास्टर विजय, सुधीर सिंघवा, हर्षदीप गिल, कुलदीप खरड़,राजीव मलिक,बलराज मलिक,आशिष दलाल,धोला नाडू, राजेश पंडित सिसाय,रामनिवास कोथ,मुकेश मलिक, बबलू मिर्चपुर आदि शामिल रहे।
 
 
 

हिसार में युवक पूर्व सीएम से बोला नहीं जीतेगा भाजपा प्रत्याशी, पूर्व सीएम को आया गुस्सा, वीडियो वायरल

हिसार में युवक पूर्व सीएम से बोला नहीं जीतेगा भाजपा प्रत्याशी, पूर्व सीएम को आया गुस्सा, वीडियो वायरल

जस्सी पेटवाड़ ने कैप्टन पर साधा निशाना, कहा उंची दुकान फीके पकवाने के चक्कर में नहीं पड़ेंगे नारनौंद के लोग

जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि फोन तक रिसीव नहीं करता, हल्के की जनता करेगी पीए कल्चर को खत्म

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading