Verification: b1e7fd82dbe5d790

CM Flying Raid In Sirsa: फर्जी डिग्रियां, मोहर और डिग्री छापने का सामान मिला – Sirsa News Live Today

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Fake Degrees, Seals And Degree Printing Material Were Also Recovered During Cm Flying Raid In Sirsa – Sirsa News Live Today

श्री साईं कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड संस्थान सिरसा में सीएम फ्लाइंग की रेड

श्री साईं कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड सिरसा में चल रह संस्थान में CM Flying Raid की। छापेमारी के दौरान संस्थान से BSC agriculture, Chhattisgarh Education board और Uttar Pradesh के कई विश्वविद्यालयों की डिग्रियां बरामद हुई। सीएम फ्लाइंग टीम ने यहां से 100 से अधिक डिग्रियां, शिक्षण संस्थानों की मोहर व कागज कब्जे में लिए है। प्रशासन की ओर से उड़नदस्ते में शामिल रानियां के राजकीय महिला कॉलेज के प्रिंसिपल बीएस भोला का कहना है कि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि इस संस्थान में फर्जी डिग्रियां बनाई जाती थीं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos

सीएम फ्लाइंग ने सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में श्री साईं कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड संस्थान में छापेमारी की । यहां पर चार-पांच लड़कियां ही काम करती हुई पाई गई। उड़नदस्ते ने इंस्टीट्यूट के ऑफिस को खंगाला तो वहां पर 100 से ज्यादा डिग्रियां, मार्कशीट, मोहरें व मार्कशीट तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले कागज बरामद हुए। इसके बाद टीम ने संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए और फुटेज भी कब्जे में ली। टीम की कार्रवाई शाम पौने सात बजे तक चलती रही। इसके बाद टीम ने संस्थान के संचालक को नोटिस देकर जल्द से जल्द पेश होने का आदेश दिया है।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रिंसिपल बीएस भोला ने बताया कि श्री साईं कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड संस्थान को सिरसा निवासी सीताराम चलाता है। छापेमारी के दौरान वह मौके पर नहीं मिला। यहां पर चार लड़कियां मिलीं, जो नौकरी करती हैं। इन लड़कियों ने बताया कि वे एक-दो महीने से यहां नौकरी कर रही हैं। संचालक की ओर से उन्हें पांच से छह हजार रुपये वेतन दिया जाता है। उनका काम केवल लोगों को फोन करना है। संस्थान से कब्जे में लिया गया सारा सामान संदिग्ध है। इसकी जांच की जाएगी।

500 से ज्यादा लोगों की बनाई जा चुकी हैं डिग्रियां

दबिश के दौरान सीएम फ्लाइंग को 10वीं, 12वीं, बीएससी एग्रीकल्चर, छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड, यूपी के कई विश्वविद्यालय की डिग्रियां मिली हैं। आरोप है कि इंस्टीट्यूट की ओर से 500 से ज्यादा लोगों की फर्जी डिग्री बनाकर फर्जीवाड़ा किया गया है।

फर्जी डिग्री बनाने का लेते थे 30 से 50 हजार रुपये

शुरुआती जांच में पता चला है कि उक्त इंस्टीट्यूट काफी समय से चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि ये फर्जी डिग्री बनाने की एवज में 30 से 50 हजार रुपये लेते हैं। पैसे लेने के बाद ये किसी भी यूनिवर्सिटी की मांगने पर डिग्री उपलब्ध करवा देते थे। इसके अलावा मार्कशीट बनाने के 10 से 15 हजार रुपये लिए जाते थे।

अधिकारी के अनुसार

सीएम फ्लाइंग ने श्री साईं कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड पर रेड की है। यहां पर फर्जी डिग्रियां व मार्कशीट बनाए जाने की सूचना मिली थी। रेड के दौरान यहां काफी डिग्रियां, मोहरें, कागज मिले हैं, जिसे कब्जे में लिया गया है। शुरुआती जांच के अनुसार ये सभी फर्जी लग रहे हैं। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। -बीएस भोला, प्रिंसिपल, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज रानियां।

Source link

Leave a Comment