Verification: b1e7fd82dbe5d790

घर में घुसकर किया हमला, लूटपाट कर मौके से फरार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Entered the house, attacked, looted and fled from the spot

मामूली कहासुनी होने पर किया घर में घुसकर किया हमला, मामला दर्ज

Haryana news Palwal : पलवल में मामूली कहासुनी होने पर आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने लूटपाट की वारदात को भी अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सात नामजद सहित दस लोगों के विरुद्ध विभिन्न मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार असावटा गांव के रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि वह गांव से अलग खेतों पर मकान बनाकर रहता है और खेती और दूध बेचने के काम करता है। उसका बेटा शिवम दूध देने पलवल गया था और वापस आते समय उसे जितेंद्र मिल गया तो दोनों बाइक पर आ रहे थे।

जितेंद्र को कुशलीपुर दुकान से कोई सामान लेना था, तो वे वहां रुक गए। उसी दौरान पीछे से गांव का ही दूध का काम करने वाला दिनेश वहां आ गया। दिनेश और शिवम की किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। इसपर जितेंद्र ने बीच-बचाव कराया उसके बाद रात्रि करीब दस बजे दिनेश के साथ इंद्रजीत, विनोद, पंकज, कर्ण, अर्जुन और कुलदीप हाथों में लाठी, डंडे, सरिया, कट्टा लेकर आए और जबरन उनके घर में घुसकर शिवम को पीटने लगे।

शिवम को बचाने जब उसकी मां रतनवत्ती और पिता जयपाल आए तो उनके साथ भी मारपीट की और मां रतनवत्ती के गले से दिनेश सोने की चेन को लूटकर ले गया। झगड़े का शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग आए तो आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। झगड़े में घायल शिवम, जयपाल और रतनवत्ती को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Comment