Verification: b1e7fd82dbe5d790

Delhi NCR Haryana News : छत से गिरने पर युवक की मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Delhi NCR Haryana news : Young man dies after falling from roof

Bahadurgarh Haryana News : Delhi NCR Haryana के बहादुरगढ़ क्षेत्र गांव जाखौदा में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। मृतक की पहचान दीपक निवासी बिहार के रूप में हुई है।

दीपक जाखौदा में गांव में अपनी बुआ के घर रहता था और एक फैक्टरी में काम करता था। रविवार की रात दीपक छत पर सोया था। रात करीब 2 बजे जब उसकी बुआ उठी तो देखा कि दीपक का शव घर के प्रांगण में पड़ा हुआ था। इसी बीच साथ रहने वाले लोग भी नींद से जाग गए और दीपक को अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

उधर, सूचना मिलते ही आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची आगामी कार्रवाई शुरू की। दीपक 4 भाइयों में मंझला था और उसके माता- पिता कोलकाता में रहते है। परिजनों के अनुसार छत पर शराब की बोतल और गिलास मिले है। आंशका जताई जा रही है कि दीपक ने शराब का सेवन किया गया होगा, जिसके बाद वह नशे की हालत में छत से गिर गया। दीपक की मौत की असल वजह क्या रही इसका पता परिजनों के बयान दर्ज होने व पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Leave a Comment