young man died after being hit by train in Bahadurgarh
बहादुरगढ़ शहर के छोटूराम नगर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। काफी कोशिश करने के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है।
जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह थाना में सूचना मिली थी कि छोटूराम नगर फाटक के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और आसपास एरिया में उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए, मगर उसकी पहचान नहीं हो पाई। मृतक के पास भी ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान संभव हो सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए 72 घंटे के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।
आंशका है कि युवक कानों में लीड लगाकर गाने सुनते हुए जा रहा होगा, तभी उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। जिसके चलते वह हादसे का शिकार हो गया। इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं, बल्कि इससे पहले भी अनेक घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस आसपास एरिया में लोगों को जागरूक भी करती है, मगर फिर भी लोग गाने सुनते रेलवे ट्रैक क्रॉस करते या फिर साथ-साथ चलते है।
राकेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक क्रॉस करते वक्त यातायात के नियमों का पालन करें। रेलवे ट्रेक के साथ साथ बिल्कुल भी न चले। कानों में ईयर फोन का प्रयोग न करें।
गेहूं की फसल पर मंडरा रहे खतरे के बदले, आज से बदलेगा मौसम का मिजाज,
Gohana News: गवाही देने से रोकने के लिए घर में घुसकर लगाया रिवाल्वर,
Kmp पर दो ढाबा संचालकों में झगड़ा, एक ढाबा संचालक को लगी गोली,
रोहतक में अवैध कॉलोनी की भरमार, अवैध कॉलोनी ऊपर रोहतक प्रशासन का चुनाव बुलडोजर,