CM Manohar Lal raided the government hospital and police post of Hisar, created panic in Hisar administration
हरियाणा न्यूज / सुनील कोहाड़।
हिसार : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार देर रात हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचे। सीएम के पहुंचने से स्वास्थ्य कर्मियों में हडक़ंप मच गया। सीएम सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं को जांचा। इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के सामने अनेक समस्याएं सामने आई तो सीएम ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। Hisar ki Taaja Khabar
मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को जीजेयू में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे और रात को हिसार में ही रूके हुए थे। क्योंकि सोमवार को उन्हें हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करनी थी।चार गाडिय़ों का काफिला अचानक से हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचता है। किसी को कोई समझ नहीं आ रही थी कि कौन है। एक गाडी से मुख्यमंत्री मनोहर लाल उतरे और उतरते ही अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। वहां पर उन्होंने मरीजों का हाल चाल जाना और अस्पताल में उनको आ रही समस्याओं के बारे में पूछताछ की। Hisar Haryana News Today
इमरजेंसी वार्ड जांचने के बाद मुख्यमंत्री वार्डो में पहुंचे और मरीजों व उनके साथ आए लोगों ने पूछा कि यहां पर दवाईयां और उपचार कैसा हो रहा है,कोई आपसे पैसे तो नहीं ले रहा तो मरीजों ने कहा कि साहब सब अच्छी देखभाल कर रहे हैं और उनसे कोई रूपया पैसा नहीं लिया जा रहा। उसके बाद सीएम ने नर्सिंग स्टाप के सदस्यों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सीएम साहब यहां पर स्टाप की काफी कमी है। जिसकी वजह से मरीजों की ठीक तरह से देखभाल नहीं हो पाती। Hisar ki khabar
नर्सिंग अधिकारी मनजीतव किरन ने बताया कि यहां पर डाटा ऑपरेट नहीं होने के कारण उन्हें ही सारी एंट्री करनी पड़ रही हैं। जिसके कारण वो मरीजों की सही तरीके से देखभाल नहीं कर पाती। तो मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि नर्सिंग स्टाप व डाटा ऑपरेटरों की कमी को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। latest news Hisar
लैब पहुुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री मनोहर लाल अस्पताल के अनेक वार्डो का गहनता से निरीक्षण करने के बाद लैब में पहुंचे। लैब का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री जैसे ही बाहर आए तो लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मुख्यमंत्री जब कैंटिन का निरीक्षण कर रहे थे तो वहां पर मरीजों के साथ आए लोगों ने कहा कि साहब हमारे पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि जो बचें हैं वो भी जल्द बना दिए जाएंगे। शहर से आए लोगों ने कहा कि शहर मे ंसीवरेज की एक बड़ी समस्या है। तो मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि जल्द ही इन सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा। अस्पताल की पार्किंग से वाहन चोरी की समस्या आने पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर कहा कि अस्पताल में अस्थाई तौर पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं और गश्त को बढ़ाया जाए। ताकि चोरी की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके। Hisar CM Manohal Lal News
अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री अनाज मंडी पुलिस चौंकी में पहुंच गए। सीएम के पहुंचते ही चौकी में तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। जैसे ही मुख्यमंत्री के चौकी में पहुंचने की सूचना अन्य पुलिस थानों में लगी तो पुलिस महकमें में हडक़ंप मच गया। Hisar aaj ki taaja khabar
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.