Verification: b1e7fd82dbe5d790

Call came from foreign number : नरवाना में विदेशी नंबर से कॉल आई, दुकानदार से मांगी पांच लाख रुपये की रंगदारी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

call came from foreign number in Narwana, and shopkeeper was asked to pay extortion money of Rs 5 lakh

Haryana News Today : नरवाना में एक विदेशी नंबर से कॉल दुकानदार के फोन पर कॉल करने वाले ने एक व्यक्ति से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने तुरंत ही इसकी शिकायत नरवाना सिटी थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विदेशी नंबर से आई कॉल के बाद परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।

नरवाना की कृष्णा कालोनी के एक दुकानदार से विदेशी नंबर से आए फोन पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। कृष्णा गली नरवाना निवासी अशोक ने शहर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी दुकान हैं। नौ अक्टूबर को वह दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान विदेशी नंबर से उसे काल आई। जैसे ही उसने काल को उठाया तो सामने से व्यक्ति ने धमकी देने शुरू कर दी

कि पांच लाख रुपये की व्यवस्था कर ले। अगर रुपये नहीं देने व पुलिस को सूचित करने पर उसको जान से मार दिया जाएगा। धमकी मिलते ही उसने परिवार के लोगों को सूचित किया। उसने बताया कि घटना के बाद से उसके परिवार में डर का माहौल बना है। जांच अधिकारी एसआइ अनिल कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया है। साइबर क्राइम की टीम रंगदारी मांगने वाले का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment