Verification: b1e7fd82dbe5d790

PM Modi की हिसार रैली में बसें जाने से आमजन को होगी परेशानी, जींद जिले के रुट होंगे प्रभावित

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Buses going to PM Modi Hisar rally will cause inconvenience to the public, routes of Jind district will be affected

हिसार में पीएम के कार्यक्रम के लिए जींद से भेजी जाएंगी 260 बसें 

Jind News: सोमवार को हिसार में प्रस्तावित पीएम के कार्यक्रम में जींद से 260 बसें भेजी जाएंगी। इसके लिए प्रशासन रूट मैप बनाने में जुटा है। यदि इतनी बसें PM Modi के कार्यक्रम में गईं तो सोमवार को कई रूटों पर बसों की भारी कमी रहेगी और यात्रियों को दिक्कत होगी।

रोडवेज की 110 और प्राइवेट 150 बसें जाने से हो सकती है परेशानी

जींद रोडवेज के बेड़े में लगभग 170 रोडवेज की बसें हैं तो वहीं जींद परिवहन विभाग ऑफिस के अंतर्गत 200 के करीब बसें विभिन्न रूटों पर चल रही हैं। प्राइवेट और रोडवेज बसों की संख्या लगभग 370 है। ऐसे में 260 बसें हिसार चले जाने से सभी रूट बुरी तरह से प्रभावित होंगे। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

सबसे ज्यादा परेशानी जींद से अलसुबह चंडीगढ़, गुरुग्राम, दिल्ली, पंचकूला जाने वालों को होगी, क्योंकि सोमवार को ज्यादातर यात्री सफर करते हैं। जींद से रोहतक, भिवानी रूट पर रोडवेज बसों की संख्या ज्यादा है तो यहां बसें नहीं के बराबर रहेंगी।

जींद से हांसी, बरवाला, नरवाना, असंध रूट पर प्राइवेट बसों की संख्या ज्यादा है, इसलिए प्राइवेट बसों के भी रैली में जाने के कारण यात्रा प्रभावित रहेगी। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य उपप्रधान संदीप रंगा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे युवाओं को स्थायी रोजगार मिल सके।

यात्रियों की संख्या के अनुसार करेंगे बसों का संचालन : राहुल जैन

जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने कहा कि 14 अप्रैल को हिसार में आयोजित कार्यक्रम में जींद डिपो से कुल 260 बस जाएंगी। इसमें से 110 रोडवेज बसें और 150 प्राइवेट बसें शामिल होंगी। 110 रोडवेज बसों में से 90 बसें जींद डिपो की और 20 दादरी डिपो की रहेंगी। अन्य जो भी बसें रहेंगी यात्रियों की संख्या अनुसार रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा।

Leave a Comment