Bike rider miscreant absconded with bag full of money, case registered, Palwal Crime News ,
Haryana News Today : जवाहर नगर कैंप बाजार में पैसों और जरूरी कागजातों के बैग को लेकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पलवल कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार रहराना गांव के रहने वाले गिर्राज ने बताया कि उसने आगरा चौक स्थित यूनियन बैंक से अपने खाते से एक लाख रुपये निकाले थे। बैंक से पैसे निकलने के बाद उसने 50 हजार रुपये अपने कुर्ते की जेब में रख लिए, जबकि 50 हजार रुपये, बैंक की पास बुक समेत अन्य कागजात बैग में रख दिए और बैग बाइक में टांग दिया। कैंप बाजार में उसने अपनी बाइक को खड़ा किया और दुकान से परचून का सामान खरीदने लगा। इसी दौरान पीछे से बाइक पर दो युवक आए और उसकी बाइक से बैग को उतार कर वहां से भाग गए।
ये समाचार भी देखें :-
Haryana election: जस्सी पेटवाड़ ने कर दिया खेला, रात को बदले चुनावी समीकरण, टैंशन में आए नेता जी,
हरियाणा में अमित शाह ने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचारियों का टोला, भाजपा को बताया देशभक्त,
नरेश सेलवाल के लिए खुल जा सिम सिम, अनूप धानक के हाथ लग रही मायूसी,
आदमपुर में ऐसे बिगड़ी बात, कुलदीप बिश्नोई ने पंचायत में मांगी माफी, जाने पूरा घटनाक्रम,