Verification: b1e7fd82dbe5d790

Barwala News : बनभौरी मेले से बाइक चोरी, माता के दर्शन करने गए थे बाइक सवार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Barwala News: Bike stolen from Banbhauri fair, bike riders had gone to visit the mother

Haryana News Today : नवरात्रों में बनभौरी स्थित माता के दरबार में बाइक पर सवार होकर दर्शन कर माथा टेकने गए युवक के बाइक को अज्ञात चोर चोरी करके मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बरवाला पुलिस थाने में की तो पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।

पुलिस को शिकायत में भिवानी जिले के गांव बड़ेसरा निवासी अजय ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात को हम बनभौरी धाम मेले में मां भ्रामरी के दर्शन के लिए प्लेटिना बाइक पर सवार होकर गए थे। रात करीब 11 बजे हम बनभौरी पहुंचे और बाइक को एक साइड में खड़ी कर माता के दर्शन करने माता के दरबार में चले गए। जब रात करीब 12.30 पर हमने वापिस पहुचं कर देखा तो हमें हमारी मोटर साईकिल नही मिली । आसपास के लोगो से पुछा तो वहां के लोगो से भी कोई जानकारी नही मिली।

मोटर साईकिल की जानकारी इस प्रकार है बाईक का चेसी नं0 MD2A76AYXJRB65300 ईंजन नं0 PFYRJB35158 बाईक नं0 HR16U- 1277 मोडल नं0 प्लेटिना 100ES (BLACK) मालिक – विष्णु Add. 189/A V.P.O Badesra Bhiwani (127031) हम अनुरोध करते है कि चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करें। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment