Barwala News: One arrested in Sunil murder case of Panihari, secrets will be revealed in police remand
![]() |
बरवाला पुलिस थाना। |
हरियाणा न्यूज बरवाला : बरवाला थाना पुलिस ने गांव पनिहारी निवासी सुनील की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। बरवाला पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया और इस वारदात के सबूत जुटाने के लिए आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले के दूसरे आरोपित के बारे में भी पुलिस पुख्ता जानकारी जुटाएगी।
थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि 6 फरवरी 2024 को थाना में सूचना मिली कि गांव पनिहारी में सुनील नामक व्यक्ति की किसी ने मारपीट कर हत्या कर दी है। जिस पर पुलिस टीम गांव पनिहारी में मोका पर पहुंची तो पुलिस को मृतक सुनील के चाचा पनिहारी निवासी सुरेश ने शिकायत दी कि 3 फरवरी की रात में उसके भतीजे ने उसे बताया कि सुनील, मक्कड़ के घर पर है। वहा मक्कड़ के परिवार वाले मोजूद थे और सुनील के शरीर पर मामूली चोटे थी। फिर सुनील अपने घर चला गया । 05 फरवरी की शाम को वह दोबारा सुनील को देखने गया तो उसने घर का दरवाजा नहीं खोला। खिड़की से देखा तो पता चला की वह मृत था।
थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक सुनील और आरोपी हरिकेश उर्फ मक्कड़ का लगभग 2 साल पहले झगड़ा हुआ था और 3/4 फरवरी 2024 की रात में मृतक सुनील आरोपित हरिकेश उर्फ मक्कड़ के घर गया था। मृतक के चाचा सुरेश ने हरिकेश उर्फ मक्कड़ और राममेहर के ऊपर सुनील की हत्या करने का आरोप लगा थाने में शिकायत दी है। जिस पर कारवाई करते हुए एक आरोपित हरिकेश उर्फ मक्कड़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित से पूछताछ जारी है। आरोपित को मामले में आगामी जांच के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार में बड़ा हादसा : शादी समारोह से आते समय देर रात गाड़ी पेड़ से टकराई ; तीन की मौत, तीन घायल, जींद, रेवाड़ी, हिसार, फतेहाबाद के रहने वाले थे सभी