Verification: b1e7fd82dbe5d790

जींद में pubg Game वाली विवाहिता के गांव से एक ओर विवाहिता लापता

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---
Another married woman missing from the village of a married woman playing PUBG game in Jind

Jind News Today : जींद जिले के गांव मनोहरपुर से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। इसी गांव से चंद दिन पहले ही एक विवाहिता पबजी गेम खेलने पर सास द्वारा टोकने पर घर की दीवार फांदकर फरार हो गई थी। अब गांव से दूसरी विवाहिता के लापता होने का मामला सामने आया है।

जींद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में मनोहरपुर निवासी कप्तान ने बताया कि उसकी पत्नी 4 दिसंबर को घर पर बिना कुछ कहे कहीं पर चली गई। जब वो काफी समय तक वापस घर नहीं आई तो उन्होंने उसकी काफी तलाश की, परंतु उसका ना ही तो किसी रिश्तेदारी से और ना ही जान पहचान की जगह से कोई सुराग लगा। जींद सदर थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

महिला का हुलिया – नाम सीमा देवी , उम्र 35 वर्ष , कद 5 फुट 2 इंच , रंग गेहुआं , चेहरा गोल , हल्के संतरी रंग का सुट व सलवार व सफेद रंग का सोल डाल हुये है ।

गौरतलब है कि गांव मनोहरपुर के संदीप की पत्नी को पबजी गेम खेलने का तगड़ा चस्का था और वो हर समय मोबाइल फोन में पबजी गेम खेलती रहती थी। एक दिन उसकी सास ने उसको पबजी गेम खेलने से मना कर दिया तो वो घर की दीवार को फांदकर घर से भाग गई थी और उसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।

Leave a Comment