An unknown vehicle crushed cyclist in Uchana, causing his death
Uchana Jind News : जींद-नरवाना नैशनल हाईवे पर उचाना के पास हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक साइकिल सवार व्यक्ति जींद नरवाना नेशनल हाईवे सड़क को क्रॉस कर रहा था कि तभी अज्ञात वाहन में उसे टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सफा खेड़ी गांव का महावीर गांव से उचाना जा रहा था। जब महावीर अपनी साइकिल पर सवार होकर उचाना के पैट्रोल पंप के पास पहुंचा और सड़क पार करने लगा तो नरवाना की तरफ से एक अज्ञात गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलते हुए आया और महावीर की साइकिल में सीधी टक्कर मार दी जिससे वह गिर गया और उसे काफी चोटें आईं। महावीर को उचाना के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने महावीर के बेटे राजीव की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.