Verification: b1e7fd82dbe5d790

Vrindavan Darshan : वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे दो दोस्तों की कैंटर की टक्कर से मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Two friends going for Vrindavan Darshan died in collision with canter

Palwal News Today : वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों की मुंडकटी चौक के समीप कैंटर की टक्कर से मौत हो गई। मुंडकटी थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिला नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।

तावड़ के वार्ड नंवर आठ के रहने वाले धर्मेंद्र ने बताया कि उसका चचेरा भाई तुषार तावड़ में ही स्थित निजी कंपनी में नौकरी करता था। तुषार के साथ तावडू के वार्ड नंबर आठ का रहने वाला अजीत भी नौकरी करता था। दोनों मंगलवार  सुबह कंपनी गए थे। मगर दोनों ने वृंदावन दर्शन के लिए जाने की योजना बनाई।

दोनों सुबह आठ बजे तावड़ से वृंदावन दर्शन के लिए बाइक से निकल गए। सुबह करीब दस बजे रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित मुंडकटी चौक पर तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान दोनों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपित चालक कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

घर में अकेला कमाने वाला था

तुषारः स्वजन के अनुसार तुषार घर में अकेला कमाने वाला था, उसके माता-पिता अपाहिज हैं। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। अब जीवनयापन कौन करेगा। इकलौते पुत्र तुषार की मौत के बाद उसके माता- पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment