Verification: b1e7fd82dbe5d790

Jind Road Accident: उचाना में मोटरसाइकिल की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind Road Accident: Elderly woman dies in motorcycle collision in Uchana

HBN News Jind : जींद नरवाना मार्ग पर उचाना क्षेत्र के गांव सफा खेड़ी में सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने मृतक महिला के पोते की शिकायत पर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

उचाना थाना पुलिस को दिए बयान में जींद जिले के गांव सफा खेड़ी निवासी 21 वर्षीय सन्नी ने बताया कि वह भी पीरियड की पढ़ाई कर रहा है और दो भाई वह एक बहन हैं। उसके पिताजी खेती बड़े का काम करते हैं और उसके परिवार के चाचा ताऊ के मकान सड़क की दूसरी तरफ हैं। उसकी दादी भरथो शाम के समय उसके चाचा के मकान में मिलने के लिए गई हुई थी। शाम को करीब 7:30 बजे वापस उसके घर आ रही थी कि जब वो सफा खेड़ी फ्लाईओवर समाप्त होने पर सड़क को पार कर रही थी।

उसी समय उचाना की तरफ से तेज रफ्तार से एक मोटरसाइकिल आया और उसकी दादी को टक्कर मार दी। उसे समय वह सड़क के दूसरी तरफ खड़ा होकर अपनी दादी को आते हुए देख रहा था और जैसे ही टक्कर लगने से उसकी दादी सड़क पर गिरी तो तुरंत ही मौके पर पहुंचा और मोटरसाइकिल का नंबर नोट किया। मोटरसाइकिल चालक अपने मोटरसाइकिल को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से भाग गया। वह तुरंत ही अपनी दादी को उपचार के लिए आस्था अस्पताल नरवाना लेकर पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने मेरी दादी का प्राथमिक उपचार किया‌।

उसके बाद परिवार के अन्य सदस्य पहुंचने पर हम अपनी दादी को अच्छे उपचार के लिए Cygnus superspeciality hospital Kaithal लेकर पहुंचे। सड़क हादसे में ज्यादा चोट लगने के कारण उसकी दादी की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर कैथल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया। पुलिस ने सन्नी की शिकायत के आधार पर मोटरसाइकिल चालक HR32C-0372 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोदी के टेंट को उड़ा ले गई आंधी, क्या दो दिन में दौबारा लग पाएगा टेंट,

Leave a Comment