समाज से नशे की जड़ों को काटने के लिए बच्चों को बनाना होगा संस्कारवान : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

0 minutes, 9 seconds Read

cut the roots of drug addiction from the society, children will have to be cultured: Chief Minister Manohar Lal

03%20DIPRO%20PHOTO%2019 समाज से नशे की जड़ों को काटने के लिए बच्चों को बनाना होगा संस्कारवान : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
सम्मेलन में उपस्थित मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य नेतागण।

Haryana News Today : हिसार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि समाज से नशे की जड़ों को काटने के लिए बच्चों को संस्कारवान बनाना होगा। इस कार्य में अभिभावक तथा सामाजिक संस्थाएं अहम भूमिका अदा कर सकती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को स्थानीय गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सनातन महासंघ के संस्थापक स्वामी धर्मदेव द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सनातन महासंघ ने देश में जो नशा मुक्ति, मातृ-पितृ वंदन, असहाय का सहयोग तथा दृढ़ अनुशासन का पांच सूत्रीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 


03%20DIPRO%20PHOTO%2020 समाज से नशे की जड़ों को काटने के लिए बच्चों को बनाना होगा संस्कारवान : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
सम्मेलन में उपस्थित मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य नेतागण।






उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के निर्माण में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन कुछ युवा नशे के जाल में फंस रहे हैं। हमें युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल कर मजबूत भारत की नींव रखनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 मई को नशे के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई लड़ने का हमने संकल्प लिया है। कल ही हमारे अभियान में निरंकारी मिशन में जुडक़र युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया गया है। हमें सबसे पहले नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करना होगा। नशे में फंसे युवाओं के डि-एडिक्शन और रिहेबिलिटेशन के लिए सरकार पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है। नशे की सप्लाई चैन तोड़ने के लिए खास रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है। पंचकूला में नशें के खिलाफ आठ राज्यों का संयुक्त हेडक्वार्टर बनाया गया है। इसी साल हरियाणा में 140 करोड़ रुपये से अधिक की नशे की खेप को सरकार ने नष्ट किया है। 








मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर युवा शक्ति को तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोगों को अपना परिवार मानकर सरकार निरंतर कार्य कर रही है। अंत्योदय की भावना से चलाई गई योजनाओं के सहारे अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत की श्रेणी में देश को लाने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा का अभियान चलाया गया है। इस यात्रा के माध्यम से अभी तक योजनाओं से वंचित लोगों को उनके घरद्वार पर जाकर लाभ दिया जा रहा है। सुशासन की दिशा में एक और कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने मिशन कर्मयोगी आरंभ किया है। इसके तहत विशेष प्रशिक्षक तैयार करके सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को नैतिकता व आचरण के साथ-साथ कार्यशैली में सुधार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
03%20DIPRO%20PHOTO%2021 समाज से नशे की जड़ों को काटने के लिए बच्चों को बनाना होगा संस्कारवान : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
सम्मेलन में उपस्थित मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य नेतागण।



राष् सनातन महासंघ के संस्थापक महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज ने कहा कि देशभक्तों की कुर्बानियों की बदौलत भारत को आजादी मिली। लेकिन कुछ लोगों ने देश की जड़ों को खोखला करने का काम किया। लेकिन अब भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रूप में तीन रत्न मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरू था और विश्व गुरू बनेगा। क्योंकि आज हमारे राजनेता देश का विकास करने तथा इसका गौरव बढ़ाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं और लगातार राष्ट्रहित में काम कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित युवाओं का आह्वान किया कि वह नशें से दूर रहें। माता-पिता की सेवा करें, असहाय का सहयोग करें, जीवन में दृढ़ अनुशासन की पालना करें तथा अपने अंदर की देशभक्ति की भावना का विकास करें। निश्चित रूप से देश बुलंदियों को छुएगा। इस दौरान उन्होंने देवी प्रसंग गोयल को राष्टï्रीय सनातन महासंघ का तीन वर्ष का राष्टï्रीय अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की।


शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का इतिहास बलिदानियों की गौरव गाथाओं से भरा पड़ा है। यहां गुरू गोविंद सिंह सरीखे देशभक्तों ने भारत माता के लिए अपने बच्चों तक की कुर्बानियां देकर भारत मां के मस्तक को कभी नहीं झुकने दिया। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह राष्टï्रीय सनातन महासंघ द्वारा बताए गए पंच सूत्रिएं कार्यक्रम पर चलकर राष्टï्र के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने राम मंदिर का निर्माण करवाया तथा धारा-370 को हटाकर देश को मजबूत करने का काम किया।

इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, राज्य सभा सांसद डीपी वत्स, विधायक विनोद भयाना, भाजपा के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह , मेयर गौतम सरदाना, नवीन गोयल, मुख्यमंत्री की ओएसडी अनिता कुंडू, गायत्री यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading