Revelation in the murder case, Padma-Aakash had attacked Raju 100 times with iron rod, Rohtak Haryana news, Rohtak murder case update,
हरियाणा न्यूज रोहतक: ओल्ड आइटीआइ ग्राउंड में हुई नेपाल मूल के युवक राजू की हत्या मामले में पर्दाफाश हो गया है। उसकी जान लेने का आरोप उसके ही दो दोस्तों आकाश और पदम पर है। आकाश और पदम भी नेपाल के ही हैं। थाना आर्यनगर पुलिस और सीआइए-1 की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह शराब के नशे में आपा खो देना है।
हत्यारोपितों ने बताया कि राजू ने उन्हें कई बार गाली निकाली तो वो आपा खो बैठे। इसके बाद उन्होंने रेहड़ी से एक लोहे की राड लेकर राजू पर वार करने शुरू कर दिए। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजू के चेहरे, सिर और अन्य जगह पर जख्म के 100 के करीब निशान थे। उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। डीएसपी रबि खुडिया ने बताया कि देनों आरोपितों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएग।
राजू ही लाया था नेपाल से दोनों कोः पुलिस गिरफ्त में आप हत्यारोपित पदम और आकाश ने बताया कि वो राजू से कई साल से परिचित थे। राजू ही करीब छह साल पहले दोनों को रोहतक में लाया था। उसने उन्हें कुछ होटल में काम दिलाया। तीनों ने एक रेस्टोरेंट में एक साथ काम भी किया था। इसके बाद सभी अपना अपना काम करने लगे। पदम इस समय शहर के तिलक नगर और आकाश गांधी नगर में रह रहा था। आकाश ने दस दिन पहले ही ओल्ड आइटीआइ ग्राउंड में अंडों और फास्ट फूड की रेहड़ी लगानी शुरू की थी।
सीसीटीवी फुटेज में आखिरी बार ये दोनों ही साथ दिखे
पुलिस को 34 वर्षीय राजू का शव शनिवार अलसुबह ओल्ड आइटीआइ ग्राउंड में पड़ा मिला था। शव मिलने के बाद उसकी कमला नगर में रहने वाली मौसी राधिका ने आकाश के साथ राजू का झगड़ा होने के बारे में बताया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की तो पदम और आकाश ही राजू के साथ आखिर में दिखे थे।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.