BP Sangrur field officer dies after drowning in Hisar canal, family suspects murder
बाइक लैपटॉप, कपड़े व पर्स मिला गायब, मुंह से निकला था खून
हरियाणा न्यूज/हिसार : हिसार शहर के कैमरी रोड स्थित श्याम विहार फेस-1 निवासी अमित की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। लगभग 31 वर्षीय अमित भारत पेट्रोलियम संगरुर पंजाब में फील्ड ऑफिसर की नौकरी करता था और शुक्रवार को हिसार आकर अपने दोस्तों के साथ गया था। वहीं से अमित के पिता को फोन करके बताया कि नहर में नहाते समय डबूने से अमित की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अमित की हत्या की आशंका जताई है। क्योंकि उसका कुछ सामान भी गया मिला है।
पुलिस को दी शिकायत में अमित के पिता एवं आर्मी से रिटायर्ड सतपाल ने बताया किउसके दो लडके हैं दोनों शादीशुदा है। उसका बड़ा लड़का 31 वर्षीय अमित बी टैक करके भारत पेट्रोलियम संगरुर में फील्ड ऑफिसर की नौकरी करता था। वह 10 दिनों से ड्यूटी पर और शुक्रवार को अमित ने अपनी पत्नी रेखा को फोन कर कहा कि वह अपने दोस्त के साथ हैं।
इस पर उसने अपने घर पर अपनी पुत्रवधु रेखा को फोन किया जिस पर पुत्रवधू रेखा व उसका भाई राजकुमार नागरिक अस्पताल हिसार पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने अमित को मृत घोषित कर दिया। बालसमंद निवासी सुखवीर, सेक्टर 13 निवासी नरेन्द्र व आशीष दुहन के साथ हिसार में है और शाम को चार बजे तक घर आ जाएगा, परंतु वह घर नहीं पहुंचा।
शिकायतकर्ता के अनुसार शाम
5.20 बजे उसके फोन पर सुखवीर का फोन आया जिसने बताया कि आपका बेटा अमित सातरोड हैड नहर में हमारे साथ नहाते हुए नहर में डूब गया है और उसे हम शहर के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। सतपाल ने कहा है कि शनिवार को उसने अस्पताल में आकर शव को देखा तो अमित की नाक व मुंह से खून निकला हुआ था। शक है कि अमित की किसी अज्ञात ने चोट मारकर हत्या की है। शिकायत के अनुसार अमित की बाइक नंबर एचआर98ई-0151 एचएफ डीलक्स, लेपटॉप व कपडे. गायब है। उसने हत्यारोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
जर्मनी भेजने के नाम पर नारनौंद क्षेत्र के चार लोगों के साथ 18 लाख की ठगी, पांच पर केस,
हरिता नहर के पास मिला भिवानी जिले के युवक का शव, अपहरण कर हत्या का आरोप,
Meham News: व्यक्ति की गिरफ्तारी पर बिफरे निंदाना के किसान, गांव में तनाव ,
Rohtak News Today: खेत में शराब पीने से मना करने पर डंडों व ईंटों से हमला,
ट्रैक्टर ट्राली से गिरा व्यक्ति, जींद की तरफ से आई मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत ,
सड़क निर्माण में धांधली: निर्माण के दो माह तक नहीं चली सड़क ,
क्या बिना नजराना दिए नहीं लगती होमगार्ड जवानों की ड्यूटी, होमगार्ड में बड़ा गड़बड़झाला, Audio Viral ,
नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, copyright act के तहत मामला दर्ज ,
हांसी के नजदीकी गांव की सरपंच निलंबित, पूरा मामला जानने के लिए टच करें,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.