,

Suicide by consuming poisonous : नारनौंद में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, प्रताड़ित कर सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

  1. youth committed suicide by consuming poisonous substance in Narnaund, and accused of harassing and forcing him to commit suicide

Narnaund Hisar News : नारनौंद क्षेत्र के गांव में एक युवक ने अज्ञात परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। गंभीर हालत में थे रात युवक को उपचार के लिए हॉस्टल में ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए मृतक केशव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

Hisar person missing: नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव से विवाहिता लापता, कैंटिन में करती थी काम

Hisar person missing: नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव से विवाहिता लापता, कैंटिन में करती थी काम

DAP fertilizer bag : वजन अलग रेट एक, किसानों से यह कैसा खिलवाड़

DAP fertilizer bag : वजन अलग रेट एक, किसानों से यह कैसा खिलवाड़

screenshot 2024 1113 1831529092008580863119800
मृतक LDC क्लर्क सत्यवान जहरीला पदार्थ निगलने के बाद हिसार के अस्पताल में उपचाराधीन।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव बास बादशाहपुर निवासी 35 वर्षीय सत्यवान सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग (NSD (FOD) विभाग मे LDC पोस्ट पर सेक्टर 9 A केन्द्रिय सदन चंडीगढ में एलडीसी क्लर्क के पद पर कार्यरत था। सत्यवान ने मंगलवार की रात को करीब 11 बजे जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब उसकी तबीयत खराब हुई तो परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औरमृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई सतीश कुमार ने बताया कि उसका भाई सत्यवान सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग में एलडीसी क्लर्क के पद पर कार्यरत था। वो अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभा रहा था लेकिन सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय चंडीगढ़ की डिप्टी डायरेक्टर आयुषी मिश्रा उसके भाई सत्यवान को बार-बार प्रताड़ित कर रही थी।

मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि डिप्टी डायरेक्टर आयुषी मिश्रा उसके भाई को प्रताड़ित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही थी और ना ही उसे छुट्टी देकर घर भेज रही थी। मंगलवार को उसका भाई गांव में आया हुआ था और शाम को खेत में चला गया जहां पर देर रात उसने खत में ही सेल्फाश की गोली निगल ली। गोलियां निगलने के बाद उसके भाई ने घर पर फोन मिलाया और सारी घटना से अवगत करवाया। जब वह खेत में पहुंचे तो उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो चुकी थी और वह उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।

इसकी सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading