young man was murdered in Fatehabad Phoolan village, cousin allegation – brother and bhabhi committed the murder
फतेहाबाद की एक नहर में लावारिस हालत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान हुई तो उसके चचेरे भाई ने आरोप लगाया कि उसके चचेरे भाई की हत्या उसके ही सगे भाई भाभी ने जमीन हड़पने के लिए की है। पुलिस ने मामला दर्द करके जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि युवक की हत्या करने के बाद भाई-भाभी नहीं उसके शव को खुर्द बुर्द करने के लिए शव को नहर में फेंक दिया लेकिन नहर में पानी नहीं था जिसके कारण वह आगे नहीं जा सका।
फतेहाबाद पुलिस को ढाणी वीजा लांबा के पास एक नहर में युवक का शव मिला था। पुलिस ने काफी कोशिश की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल की मौर्चरी में रखवा दिया। अपने तो तेरे भाई की तलाश में निकले युवक को जब इस बात का पता चला तो पुलिस ने उसे लावारिस हालत में मिले सबको दिखाई तो उसने उसकी पहचान फूलां निवासी 38 वर्ष है अशवीर के रूप में की।
फूलां निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उसके चाचा चाचा का निधन हो चुका है और उनके दो बेटे हैं जिनमें से बड़े बेटे राजेश पूर्व धोना शादीशुदा है और छोटा 38 वर्षीय अशवीर अविवाहित है। उन्होंने रहने के लिए ही गांव के पास अपने खेत में ढाणी बनाई हुई है और उनके मकान के पास ही उसका भी खेत है। जब भी हुआ खेत में जाता है तो अपने चचेरे भाई अशबीर से मिलकर जरूर आता है। उसके चचेरे दोनों भाई शराब पीने के आते हैं और अक्सर उनके बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था। उसके चाचा के बड़े लड़के राजेश ने अपने हिस्से की जमीन में से कुछ जमीन बेच दी थी और अब उसकी नजर अपने छोटे भाई अशबीर की जमीन को हड़पनेपर थी।
देवेंद्र ने बताया कि 9 अप्रैल को जब वह खेत में गया हुआ था। खेत में घूमने के लिए वह अपने चाचा के छोटे लड़के अशबीर से मिलने उनके मकान पर चला गया तो वहां पर उसे उसका बड़ा भाई राजेश मिला। जब उसने अशबीर के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह बाहर गया हुआ है और कल रात से घर नहीं आया। जब पूछा कि कहां गया है तो उसने कहा कि उसे नहीं मालूम कि वो कहां पर गया है। उसके बात करने के तरीके से उसे कुछ शक हो गया। जब उसने आसपास के खेतों में रहने वाले पड़ोसियों से अपने चचेरे भाई असबीर के बारे में पूछताछ की तो मालूम हुआ कि दोनों भाइयों के बीच 8 अप्रैल की शाम को झगड़ा हो गया था। जिसमें उसकी भाई लक्ष्मीना भी शामिल थी।
उसके बाद देवेंद्र ने बताया कि वह अपने कुछ परिवार के लोगों के साथ फतेहाबाद पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस उन्हें लेकर फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल पहुंची। अस्पताल के शवगृह में रखे शव को दिखाई तो वह उसके चचेरे भाई 38 वर्षीय अशबीर का मिला। देवेंद्र का कहना है कि अशबीर के शव पर छोटू के निशान मिले हैं और साथ ही शरीर पर रगड़ के निशान भी हैं। उसे शक है कि उसके चचेरे भाई की हत्या उसके बड़े भाई राजेश ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर की है और बाद में शव को नहर में फेंक दिया। क्योंकि उसके चाचा के पास साढ़े 4 एकड़ जमीन खेती की है और राजेश अपनी शादी के बाद अपने हिस्से की जमीन में से कुछ जमीन बेच चुका है और अब उसकी नज़रें अपने छोटे भाई की जमीन पर थी जोकि अविवाहित था। फतेहाबाद पुलिस ने देवेंद्र कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मृतक के बड़े भाई राजेश उर्फ धोना, भाभी लक्ष्मीना के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।