पंचायती जोहड़ के अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा, पिछले काफी समय से था अवैध कब्जा

0 minutes, 3 seconds Read

Yellow paw was used on illegal encroachments of Panchayat ponds

पंचायती जोहड़ से की कब्जा हटाओ कार्रवाई, पुलिस बल तैनात

फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र के गांव चुहड़पुर में गुरुवार को पंचायत विभाग के नेतृत्व में प्रशासन ने पंचायती जोहड़ पर किए गए अवैध कब्जों पर पीला पंजा चलाकर हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर मार्कीटिंग बोर्ड के फतेहाबाद एसडीओ गौरव वधवा को नियुक्त किया गया। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की एक कम्पनी मौके पर तैनात रही, जिसके अंतर्गत जे.सी.बी मशीन की सहायता से जोहड़ पर गांव के 23 लोगों द्वारा पशुओं के बड़े झोपड़ पट्टी मकान बनाकर किया गया कब्जा हटाया गया।

screenshot_2024_1227_0923464856644702540855282 पंचायती जोहड़ के अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा, पिछले काफी समय से था अवैध कब्जा
गांव चुहड़पुर में अवैध कब्जे हटाने के दौरान ग्रामीणों को समझाते ड्यूटी मजिस्ट्रेट।

हालांकि कार्रवाई को लेकर कुछ ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने एवं प्रशासनिक स्तर पर सी.एम. विंडो में शिकायत दर्ज होने के बावजूद कब्जा हटाने के आरोप लगाए गए लेकिन इन आरोपों को निराधार करार देते हुए ऑन ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की ओर से कहा गया कि किसी भी अपील पर कोई भी सुनवाई नहीं की जा सकती क्योंकि पहले ही ग्रामीणों को इस बारे में पंचायत विभाग की ओर से नोटिस जारी कर कब्जा खाली करने के लिए आदेश जारी किए हुए हैं।

बता दें कि ग्राम पंचायत चुहड़पुर में अमृत सरोवर योजना के सौंदर्याकरण का कार्य किया जाना है। ऐसे में करीब 5500 स्क्वायर मीटर जगह में से करीब 3000 स्क्वायर मीटर जगह पर लोगों द्वारा दीवार, मकान के कमरे, शैड इत्यादि बनाकर कब्जा किया हुआ है।

कुछ जगह पर नाजायज तरीके से हो रही कार्रवाई

गांव के पूर्व पंच देव सिंह, दीपक कुमार, हरदीप सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से कब्जा हटाओ कार्रवाई ठीक ढंग से नहीं की जा रही है, क्योंकि सबसे पहले कब्जा हटाने के लिए निशानदेही का होना जरूरी है। ऐसे में भेदभावपूर्ण कार्रवाई करते हुए उन जगहों से भी कब्जा हटाया जा रहा है जो कि लाल डोरा में है। फिलहाल यह मामला सी. एम. विंडो में भी उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन अधिकारी उसे भी मानने को तैयार नहीं है।

पंचायत करवाना चाहती है सौंदर्याकरण

सरपंच हरप्रीत कौर ने बताया कि ग्राम पंचायत गांव में सौंदर्गीकरण का काम करवाना चाहती है। गांव के गंदे पानी की निकासी करवाना चाहती है। जोहड़ पर किए गए कब्जों को हटाकर यहां पर पानी के निकासी का समाधान करवाया जाएगा। किसी भी तरह की कोई विवाद नहीं है, शांतिप्रिय ढंग से कब्जा हटाओ कार्रवाई की जा रही है।

पंचायत ने 8 महीने पहले ही जारी किए थे नोटिस

ग्राम सचिव राजकुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से अमृत सरोवर योजना के तहत पानी की निकासी का प्रबंध करने के साथ- साथ गांव का सौंदर्गीकरण करवाया जाना है जिसके लिए पंचायत उच्च स्तर पर कार्रवाई कर रही है लेकिन जोहड़ पर गांव के करीब 23 लोगों द्वारा नाजायज तौर पर कब्जे किए हुए हैं। इन कब्जे को हटाने के लिए 8 महीने पहले भी नोटिस जारी किए गए थे।

शांतिपूर्ण ढंग से की गई कार्रवाई

ऑन ड्यूटी मजिस्ट्रेट गौरव वधवा ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से कब्जाधारियों को कई महीने पहले नोटिस जारी किए गए थे जिसके तहत प्रशासनिक आदेशों पर आज ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है। कब्जा हटाओ कार्रवाई पूर्ण तौर पर शांतिप्रिय रही है। कुछ लोगों द्वारा दस्तावेज दिखाई गई है, लेकिन वह काफी पुराने हैं। कार्रवाई की जा रही है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading