Won silver medal in Senior Asian Wrestling Championship : बास गांव की बेटी हर्षिता मोर ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

0 minutes, 6 seconds Read

Won silver medal in Senior Asian Wrestling Championship

0001 Won silver medal in Senior Asian Wrestling Championship :  बास गांव की बेटी हर्षिता मोर ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
कुश्ती खिलाड़ी का गांव में पहुंचने पर स्वागत करते हुए डॉ कुलवंत मोर व अन्य।
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़। 
नारनौंद : बास गांव की बेटी ने सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर देश में गांव का नाम रोशन किया है। खिलाड़ी का गांव में पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ कुलवंत मोर सहित अन्य ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया गया।
            बास गांव निवासी कुश्ती खिलाड़ी हर्षिता मोर ने बताया की सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप किर्गिजस्तान में 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित की गई। जिसमें दर्जनों देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 72 किलोग्राम भार वर्ग में उसका फाइनल मुकाबला चाइना की खिलाड़ी से हुआ। उसको दो अंक के मुकाबले पांच अंको से हराकर जीत हासिल कर सिल्वर मेडल जीता। इस जीत का श्रेय उसने कोच संजीव लोहान व अपने माता-पिता को दिया। जोकि हर समय उसके साथ खड़े रहते हैं। हर्षिता हर रोज सुबह 4 घंटे व शाम को 4 घंटे कुश्ती के अखाड़े में कड़ी मेहनत करती है। इन दोनों साईं हिसार में ट्रेनिंग लेकर ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना संजो रही है। और हिसार के ही एक निजी स्कूलों में 12वीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रही है।
 
हर्षिता मोर के पिता सतपाल मोर ने कहा कि बेटी शुरू से ही पहलवान बनना चाहती थी। मेरा सपना है की बेटी ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर गांव व देश का नाम रोशन करें। इसके लिए लगातार अखाड़े में मेहनत कर रही है। और उसकी माता भी खाने पीने पर पूरा ध्यान रख रही है। उसको खाने में चूरमा बहुत पसंद है।
 
कोच संजीव लोहान ने बताया कि हर्षिता काफी मेहनती है। वह सुबह जल्दी उठकर कुश्ती के दांव पेच सिखती है। उसकी मेहनत को देखते हुए वह एक दिन देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का काम करेगी।
 
हर्षिता ने 2023 में हुई जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, अंडर 23 वर्षीय एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading