Verification: b1e7fd82dbe5d790

बरवाला क्षेत्र से सत्संग में गई महिला बेटा-बेटी सहित लापता, दो दिन बाद खुला राज, बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

woman who went to religious gathering in Barwala area went missing along with her son and daughter, secret was revealed two days later

घर से नगदी व जेवरात भी गायब, बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज

Hisar News : हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के पाबड़ा गांव से एक महिला घर से सत्संग में जाने के बाद का कर अपने दो बच्चों को लेकर गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। महिला के बेटे का आरोप है कि उसकी मां भाग गई है और जाते समय घर से उसके 15 वर्षीय भाई और बहन को भी साथ ले जाने के अलावा हजारों रुपए और जेवरात साथ ले गई है। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसकी मां बहन और भाई की गुमशुदगी की का मामला दर्द करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

सत्संग में गई महिला का फोन बंद, बेटा मां, बहन और भाई को तलाशने के लिए भटक रहा दर-दर

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव पाबड़ा निवासी अक्षय ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और घर में वह अपनी मां बहन और छोटे भाई के साथ रहता था। 10 अक्टूबर को उसकी मां अनारो घर से तोशाम सत्संग में जाने की बात कह कर उसकी 18 वर्षीय बहन और 15 वर्षीय भाई को अपने साथ लेकर गई थी लेकिन वापस नहीं आई। जब उसने मोबाइल फोन पर फोन मिलाया तो उसकी मां का फोन बंद मिला।

महिला नगदी जेवराज सहित दो बच्चों को लेकर देवर के साथ फरार

उन्होंने अपनी मां की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पिछले दो दिनों से वह अपनी मां बहन और भाई की तलाश के लिए दर-दर भटक रहा है परंतु कहीं से कोई सुराग नहीं लगा तो उसे मालूम हुआ कि उसकी मां परिवार में चाचा लगने वाले सोनू के साथ गई है। अक्षय ने बताया कि जब उसने घर आकर अपने सामान को चेक किया तो देखा कि घर में रखे 60 हजार रुपए, घर से दो सोने की गंठी, एक जोड़ी कानो बाली. एक जोड़ी पैरों कि पजेब व अपने कागजात और कपड़े लेकर गई है।

नारनौंद से विवाह लापता, पति गुरुग्राम में करता है काम

https://www.haryana-news.in/married-woman-missing-from-narnaund-and-husband-works-in-gurugram/

Leave a Comment