Verification: b1e7fd82dbe5d790

हांसी में महिला से ठगी, बातों में उलझाकर महिला से नगदी व जेवरात लेकर ठग फरार, थैली में मिले रद्दी कागजों की गद्दी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

woman was duped in Hansi, the thugs escaped with cash and jewellery after luring the woman into conversation, bundle of waste papers was found in her bag

Hansi News Today : हांसी में बातों में उलझा कर एक महिला से उसकी नगदी वी जेवरात के बदले रद्दी कागजों की गद्दी थमाकर ठगने का मामला सामने आया है। महिला अपनी ससुराल से अपने दो बच्चों के साथ अपने मायके माजरा आ रही थी कि जब महिला खरीदारी करने हांसी बस स्टैंड के फिरकी वाले गेट से मार्केट में गई तो ठगों के हत्थे चढ़ गई। हांसी शहर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।

हांसी सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव राजकुमार ने बताया कि उसकी पत्नी रेणु अपने दो बच्चों को साथ लेकर अपने मायके गांव माजरा जाने के लिए गांव मेहंदा से हांसी आई थी। जब वह बाजार में खरीदारी करने के लिए बस स्टैंड के फिरकी वाले गेट से मार्केट में गई तो वहां पर उसेदो अन्जान व्यक्ति तथा एक औरत उसके पास आए और कहने लगे कि इस बाजार में सामान अच्छा नहीं मिलता। तुम हमारे साथ आ जाओ हम तुम्हें बच्चों के लिए सस्ता व बढ़िया सामान दिला देंगे।

राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी रेणु उन अनजान लोगों के बहकावे में आ गई और अपने बच्चों को साथ लेकर उनके साथ चल दी। कुछ दूर जाने के बाद वह अनजान व्यक्ति और महिला ने कहा कि अगर कोई कीमती सामान है तो वह उन्हें दे दे क्योंकि बाजार में महिलाओं के साथ छेना धरती की वारदातें हो जाती हैं। तो उसने अपने पैसे और जेवरात का बैग उनको दे दिया। बातों बातों में उलझा कर उसकी पत्नी को वह अनजान व्यक्ति और महिला गर्ग हॉस्पिटल के पास एक सुनसान गली में ले गए और वहां पर उसके कानों की बालियां व तबीजी भी उतरवाली। पीड़ित ने बताया कि उन अनजान लोगों ने कहा कि समान दिलवाने के बाद वह उसका सारा सामान उसे सही सलामत वापस कर देंगे।

ठगों ने कुछ समय बाद एक थैली उसकी पत्नी को दे दी और और कहा कि तुम्हारा सारा सामान इस थैली में है । उस समय रेणु को किसी प्रकार की सुध नहीं थी। इसके बाद किसी अन्य व्यक्ति ने उसकी पत्नी को माजरा की बस में बैठाया तथा माजरा पहुंची । उसकी पत्नी दो-तीन दिनों तक डर में बेसुध रही । होश में आने पर अन्जान व्यक्तियों द्वारा दिए गए थैले को संभाला तो उसमें कागज की रद्दी कागजों की गड्डी मिली।  हांसी सिटी थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment