Verification: b1e7fd82dbe5d790

कांग्रेस में शामिल होते ही भाजपा पर हमलावर हुई विनेश फोगाट, भाजपा ने हमें घसीटा, बदनाम करने के लिए औछी हरकतें

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Vinesh Phogat attacked BJP as soon as she joined Congress, BJP dragged us, did cheap acts to defame us

Haryana assembly election 2024 :

रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को दिल्ली मुख्यालय स्थित कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। विनेश फोगाट के जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकालीन तेज हो गई हैं वहीं बजरंग पुनिया का भी चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।

विनेश फौगाट ने कहा कि जब हम दिल्ली के सड़कों पर अपने हाथों की आवाज उठा रहे थे तो बीजेपी पार्टी ने हमारे ऊपर जुल्म करने में कोई और कसर नहीं छोड़ी बल्कि हमें घसीटा गया और हमें बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए। हमारे आंदोलन में भाजपा को छोड़कर अन्य सभी पार्टियों ने हमारा समर्थन किया और आज मुझे गर्व हो रहा है कि मैं ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं का सम्मान करती है और महिलाओं पर हुए अत्याचार की आवाज जनता से लेकर संसद तक उठती है।

रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि मैं नेशनल खली हूं और मुझ पर आरोप लगाए गए की बिना ट्रायल के ही में खेल रही हूं लेकिन मैं ट्रायल भी दिया और ओलंपिक भी खेला। मैंने अपनी मेहनत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और इसी तरह अब कांग्रेस पार्टी में रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगी तथा आम जनता और महिलाओं की आवाज को ऊपर तक लेकर जाऊंगी। उन्होंने कहा कि बजरंग पूनिया ने भी देश का नाम काफी रोशन किया है और अनेक मेडल जीते हैं लेकिन हमारे ऊपर हुए अत्याचार की आवाज उठाकर हमारा साथ देना भाजपा को पसंद नहीं आया और बजरंग पुनिया पर चार साल तक खेलने पर बैन लगा दिया।

बजरंग पूनिया ने कहा कि किसान आंदोलन में हम किसानों की आवाज के साथ खड़े हुए और जब हमारी बहन बेटियों पर अत्याचार हो रहा था तो हमने उसकी भी आवाज बुलंद की। साथी हमने अपने आंदोलन में भी पुरी की जान से मेहनत की ठीक इसी प्रकार हम कांग्रेस पार्टी में रहकर भी लोगों की आवाज को उसी जोश के साथ बुलंद करेंगे। क्योंकि भाजपा आम गरीब मजदूर की आवाज को कुचलना जानती है और कांग्रेस पार्टी उठाना जानती हैं।

किसान आंदोलन और खिलाड़ियों के आंदोलन में कांग्रेस पूरी तरह से साथ खड़ी दिखाई दी। जबकि भाजपा ने सभी आंदोलन को बदनाम करने के लिए अनेक योजनाएं बनाकर उन्हें कुचलना का काम किया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में जो कुछ विनेश के साथ हुआ वह पूरे देश ने देखा और पूरे देश दुखी हुआ। लेकिन कुछ लोग इस बात को लेकर खुशियां मना रहे थे और ऐसे लोग कभी भी बेटियों का मान सम्मान नहीं कर सकते।

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी। इन दोनों पहलवानों को खिलाड़ी कोटे से ओएसडी की नौकरी मिली थी। कांग्रेस नेता कैसी वेणुगोपाल ने रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाते हुए उन्हें पटका पहनकर कांग्रेस में शामिल किया और कहा कि उन्हें कांग्रेस में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

Leave a Comment