Villagers of Balamba Kharkada stood in support of Radha Ahlawat, uproar in BJP and Congress – Meham News
राधा अहलावत के समर्थन में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, खरकड़ा-बलंभा गांव हुए एकजुट
Haryana News Today : भाजपा नेत्री राधा अहलावत पार्टी द्वारा टिकट काट दिए जाने के बाद खरकड़ा गांव के लोगों में काफी रोष बना हुआ है। खरकड़ा गांव के मौजिज व्यक्ति बलंभा गांव पहुंचे। यहां पर एक पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में बलंभा के लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। यह भीड़ शमशेर खरकड़ा व उनकी पत्नी राधा अहलावत को सुनने के लिए पहुंची थी।
पंचायत में राधा अहलावत को विधानसभा चुनाव लड़वाने पर चर्चा हुई। राधा अहलावत और उनके साथ आए खरकड़ा के मौजिज व्यक्तियों ने कहा कि वे तभी चुनाव लड़ सकते हैं। जब बलंभा गांव उनके साथ मजबूती के साथ खड़ा हो। क्योंकि खरकड़ा गांव का निकास बलंभा गांव से है। इसलिए दोनों गांवों का चुनाव में एकजुट होना जरूरी है। हालांकि बलंभा गांव की ओर से उनको चुनाव में तन, मन, धन से मदद करने का आश्वासन दिया। मगर गांव के कुछ मौजिज व्यक्ति पंचायत में नहीं पहुंच पाए थे। ऐसे में शमशेर खरकड़ा ने कहा कि वे चुनाव जब लडेंगे जब गांव का बच्चा बच्चा राजी होगा। सोमवार को फिर से बलंभा गांव में पंचायत बुलाई गई है।
शमशेर खरकड़ा व राधा अहलावत ने ग्रामीणों से यह भी कहा कि यदि बलंभा गांव से प्रोफेसर डॉ. गीता को कांग्रेस की टिकट मिलती है, तो वे चुनाव नहीं लडेंगे, पूरा खरकड़ा गांव अपना चुनाव समझकर चुनाव लड़ेगा। यदि बलंभा गांव से अनुमति नहीं मिलती है तो वे महम कार्यालय पर ताला लगाकर गुरुग्राम चले जाएंगे। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें ताला लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज फिर से बलंभा गांव की ऊंचली चौपाल में फिर पंचायत होगी।
ये खबरें भी पढ़ें : –
सुपरवाइजर हत्याकांड में खुलासा, गार्डों ने हत्या कर शव को केमिकल हौद में डाला, तीन दिन के रिमांड पर,
कंबल फैक्ट्री मालिक से लूट, चालक के खिलाफ मामला दर्ज,
ढिगाना गांव में हत्या का मामला, चाकू मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार,
नारनौद का चुनावी माहौल : बड़े बुजुर्गो ने हिसार सहित बता दिया भविष्य! डूबेगी इन नेताओं की लुटिया,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.