Verification: b1e7fd82dbe5d790

अवैध पिस्तौल सहित अलग अलग जगह से दो व्यक्ति काबू, 45 हजार में खरीदा अवैध पिस्तौल

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Two people arrested from different places with illegal pistols

2 अवैध पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूस बरामद

Haryana News Today : पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस ने तलवंडी राणा टी प्वाइंट व डबल फाटक हिसार से दो व्यक्तियों को काबू कर 2 अवैध पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में एक आरोपित ने बताया कि उसने ये अवैध पिस्तौल 45 हजार रुपए में खरीदा था।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ और मोहल्ला डोगरान चौकी पुलिस ने दो व्यक्तियों को काबू कर 2 अवैध पिस्तौल सहित 3 जिंदा कारतूस बरामद किए है। स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम में नेशनल हाइवे तलवंडी राणा टी प्वाइंट से गांव तलवंडी राणा निवासी नरेंद्र को काबू किया। नियमानुसार तलाशी लेने पर नरेंद्र कब्जे से एक अवैध पिस्तौल. 32 बोर और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर उक्त नरेंद्र के खिलाफ थाना सदर हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में उपरोक्त नरेंद्र ने बताया कि उसने यह अवैध पिस्तौल महावीर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से 45 हजार रुपए में खरीदा है। साथ ही मोहल्ला डोगरान चौकी पुलिस ने डबल फाटक हिसार के नजदीक से गांव नियाणा निवासी सुखदेव उर्फ सनी को काबू कर एक अवैध पिस्तौल बरामद कर सुखदेव उर्फ सनी के खिलाफ  HTM Police Station Hisar में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

ठंड में स्वास्थ्य रहने के टिप्स : Tips to stay healthy in winter

ठंड में स्वास्थ्य रहने के टिप्स : Tips to stay healthy in winter

Part time job का झांसा दे कर ठगी : टास्क पूरा करने के नाम पर 30 हजार 600 रुपए की ठगी

Part time job का झांसा दे कर ठगी : टास्क पूरा करने के नाम पर 30 हजार 600 रुपए की ठगी

 

Leave a Comment