Verification: b1e7fd82dbe5d790

Land dispute in Jind : जींद में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में चले हथियार, 15 लोगों पर केस दर्ज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Two groups clashed over land dispute in Jind

Jind News Today: जींद के नजदीकी गांव अमरहेड़ी में जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गए। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों सहित दूसरे हथियारों से हमला कर दिया। इस झगड़े में दोनों गुटों के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ हमला करने व जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का केस दर्ज किया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पहले गुट की महिला रोशनी ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेत में काम कर रही थी। उसी दौरान बिजेंद्र व उसके परिजन ट्रैक्टर लेकर खेत में कब्जा करने की नियत से पहुंच गए। जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। सदर थाना पुलिस ने रोशनी की शिकायत पर बिजेंद्र, अमन, बिमला को नामजद कर पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वहीं दूसरे गुट के बिजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी डेयरी से घर जा रहा था। गांव के निकट कुछ लोग ट्रैक्टरों की सहायता से उसकी गेहूं फसल को नष्ट कर रहे थे। जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। जब उसके परिजन खेत में बचाने पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया। जिसमें तीन लोगों को चोटें आई। सदर थाना पुलिस ने बिजेंद्र की शिकायत पर सुशील व तुलसी समेत 11 लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

Uklana News: लितानी हसनगढ़ रोड़ पर कार पेड़ से टकराई, चार गंभीर, नहीं हुई पहचान

Uklana News: लितानी हसनगढ़ रोड़ पर कार पेड़ से टकराई, चार गंभीर, नहीं हुई पहचान

Leave a Comment