Fb img 1701773264985.jpg

जींद में Avadh Asam Train की चपेट में आने से दो की मौत

1
0 minutes, 4 seconds Read

Two died after being hit by Avadh asam train in Jind

Jind News :  हरियाणा के जींद में बीती रात अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक सहित एक अधेड़ की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उनकी पहचान के प्रयास किया तो देर रात उनकी शिनाख्त हो गई। मरने वालों में एक युवक की उम्र 18 वर्ष और दूसरे की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

जींद रेलवे पुलिस को शनिवार की देर रात करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि दिल्ली बठिंडा रेल मार्ग पर जींद के नहर पुल के पास अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा उसे समय हुआ जब दोनों पटरी को क्रॉस कर रहे थे और सामने से ट्रेन आ गई। डबल लाइन होने की वजह से दोनों यह समझ नहीं पाए की ट्रेन किस पटरी पर आ रही है और गलती से इस लाइन पर खड़े हो गए जिस लाइन पर रेल आ रही थी और हादसा हो गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने जब दोनों के कपड़ों की तलाशी ली तो उनके पास मिले कालजात के आधार पर मृतकों की पहचान इंदिरा कॉलोनी जींद निवासी 18 वर्षीय दिनेश और इटल कलां निवासी 55 वर्षीय सतवीर के रूप में हुई। दोनों ही मेहनत मजदूरी का कार्य करते थे और सतबीर अपनी भतीजी से मिलने के लिए आया था और जब वो वापस अपने घर जा रहा था कि बीच रास्ते में यह हादसा हो गया।

पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी तो दोनों के परिजन सुबह जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचे और दोनों की शिनाख्त की। मृतक सतबीर की पहचान उसके बेटे अरुण ने की। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर इत्फाकिया कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों के वाले कर दिया।

इस संबंध में रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी गुरदेव सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात करीब 8:30 बजे सूचना मिली थी कि अवध असम ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की जेब से मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान कर इसकी सूचनाओं के परिजनों को दी तो परिजनों के पर पहुंचे और उनके बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

Haryana News : चरखी दादरी में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, युवक भिवानी का रहने वाला, मृतक महिला दो बच्चों की मां,

नारनौंद में सीआईए पुलिस की छापेमारी, शराब निकलता एक काबू,

क्या आपके बच्चे ट्यूशन पढ़ने जाते हैं, जान ले ट्यूशन के फायदे और नुकसान, एक बार ध्यान से पड़े यह खबर,

जींद में डेरे के महंत से मांगी 20 लाख की फिरौती, नहीं देने पर धमकी,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading