Two daughters of Hisar passed IIT Mains exam
रजनी और निशा ने की आईआईटी मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण
हिसार की ताजा खबर: क्षेत्र की रहने वाली दो बेटियों रजनी और निशा ने अभी हाल में ही घोषित नतीजों में आईआईटी मेंस की परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े हैं। अब वे आईआईटी एडवांस की परीक्षा की तैयारी में जुट गई है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश रतन शर्मा के प्रयासों ने दो बेटियों के भविष्य को उज्जवल करने का काम किया है।
आप प्रदेश प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि कैमरी रोड निवासी रजनी और निशा का दाखिला आज से 12 वर्ष पूर्व उनके स्कूल में हुआ था। उन्होंने बताया कि रजनी के पिता नहीं हैं और उसकी मां घरों में सफाई करती है। वहीं निशा के पिता ड्राईवर हैं और मां फैक्ट्री में काम करती हैं। शर्मा ने कहा कि घरों में झाड़ू-पोछा करने वाली मां, जिसके पति का देहांत हो गया हो, उसके लिए ये कितनी बड़ी उपलब्धि होगी। निशा की मां को परिवार से इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि उनके 4 बेटियां हो गई थीं। आज निशा जिस मुकाम पर पहुंची है, ये उनकी मां के लिए कितना महत्व रखता है, यह शायद वो बयां भी नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि उन्होंने जो 12 वर्ष संघर्ष किया वो अब सफल हो रहा है। उन्होंने बताया कि पांचवी कक्षा के बाद 134ए के माध्यम से दोनों ही बेटियों का एक निजी स्कूल में दाखिला करवाया। नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक दोनों को एस्पायरिंग करियर्स में नि:शुल्क शिक्षा दिलवाई। बेहतर व उच्च शिक्षा नि:शुल्क देने के लिए उमेश ने एस्पायरिंग करियर्स स्वामी पीयूष मेहता का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि वे बीते 12 वर्षों से यह बात जन-जन तक पहुंचा रहे हैं कि अगर जरूरतमंद व गरीब बच्चों को बेहतर व समान शिक्षा मिले तो वो भी अपना मुकाम बना सकते हैं, वो भी अपना भविष्य सुदृढ़ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था की है, उसी प्रकार प्रदेश में भी पार्टी सरकार आने पर सभी के लिए बेहतर शिक्षा का संकल्प लिए हुए है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :- Haryana Breaking News Today: हिसार में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत, पुलिस थाने में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत, पुलिस ने ली पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत
हरियाणा की ताजा खबर ,
कैथल जिले से नवविवाहिता लापता, डेढ़ महीने पहले हुई थी हिसार में शादी ,
हिसार में भाजपा को झटका : नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन घनश्याम दास भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल, Hisar accident news today,
Ambala Breaking News Today ,
Rohtak crime news today,
शहीद भगत सिंह कुश्ती अकैडमी के पहलवान ने ओलंपिक में किया क्वालीफाई,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.