Bhiwani News : Two buffaloes stolen from Bawani Khera, and thieves fled leaving the buffalo in the street
भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के गांव खेड़ी दौलतपुर से एक पशुपालक की दो भैंसों को अज्ञात चोर पिकअप गाड़ी में चढ़ाकर ले गए। जब चोर पशुपालक के झोटे को भी चढ़ा रहे थे तो आदमी आने की भनक लगी तो वो झोटे को छोडक़र फरार हो गए। बवानी खेड़ा थाना पुलिस ने पीडि़त पशुपालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जहां सर्दी के मौसम में लोग अपने घरों में दुबके रहते हैं वहीं चोर लोगों की इस मजबूरी का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। आए दिन दर्जनों मामले चोरी के सामने आ रहे हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बवानी खेड़ा क्षेत्र के गांव खेड़ी दौलतपुर निवासी रामनिवास ने बताया कि 22 जनवरी की रात को वो अपने पशुओं को प्लाट में बांधकर अपने परिवार के साथ घर पर जाकर सो गया था। उसके पशुओं का प्लाट उसके घर के पास ही है। 23 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे उसे बाहर गली में आवाज सुनाई दी। जब वो बाहर निकला तो कोई नजर नहीं आया।
रामनिवास ने बताया कि जब वो प्लाट में अपने पशुओं को संभालने के लिए गया तो उसकी दो भैंसें व एक झोटा गायब मिला। वो अपने पशुओं की तलाश कर रहा था कि इतनी ही देर में सामने से झोटा आता हुआ दिखाई दिया। जब वो अपने झोटे को अपने प्लाट में बांधकर भैंसों को तलाश कर रहा था तो गांव का ही वजीर मिला और उसने बताया कि उसकी भैंसों को पिकअप गाड़ी में ले गए हैं। उसने गाड़ी रूकवाने का प्रयास किया तो पिकअप चालक अपनी गाड़ी को भगा ले गए।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.