Two arrested with children’s notes worth 10 lakhs in Hisar CIA Police
धोखाधडी से नकली नोटो का बैग दे 50 हजार रुपए छीनने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चिल्ड्रन बैंक के 10 लाख के नोट बरामद
HBN News Hisar : Hisar CIA Police ने 10 लख रुपए के चिल्ड्रन नोट सहित दो लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोप है कि आरोपित 50 हजार के बदले 10 लख रुपए के नकली नोट देने के बहाने एक व्यक्ति को धोखाधड़ी का शिकार कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सीआईए इंचार्ज उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस को कल 8 अप्रैल देर रात सिरसा रोड पर झिड़ी पुल के पास गाड़ियों की आपस में टक्कर होने और रुपए की छीना झपटी होने के बारे सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मलापुर, लुधियाना पंजाब निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ साहिल ने शिकायत दी कि दो दिन पहले सतनाम नामक व्यक्ति से उसकी व्हाट्सएप के जरिए बात हुई, जिसमें सतनाम ने बताया कि उसके पास असली के दिखने वाले बहुत से नकली रुपए है जितने रुपए वह उसे देगा उसके बदले उसे 10 गुना रुपए दे सकता है।
जोकि बाजार में असली के जैसे चलते है साथ ही व्हाट्सएप पर पैसे की वीडियो दिखा , हिसार आने के लिए कहा। फिर शिकायतकर्ता अपने दोस्त के साथ 50 हजार रुपए लेकर कल शाम सिरसा रोड हिसार झिड़ी पुल के पास पहुंच सतनाम को फोन किया तो उसने उन्हें वही इंतजार करने को कहा। कुछ समय बाद एक गाड़ी में एक व्यक्ति आया और अपने आप को सतनाम बताया। कहा कि उसके पास 5 लाख रुपए है।
शिकायतकर्ता द्वारा 50 हजार रुपए दिखाने पर सतनाम ने उसे बैग में नोटो की गड्डियां दिखाई। शिकायतकर्ता को शक होने पर उसने रुपए चेक करवाने के लिए कहा। जिस पर सतनाम के साथ गाड़ी में आया दूसरा व्यक्ति उतरा और उनके पास आया। इसी दौरान सतनाम शिकायतकर्ता के हाथ से 50 हजार रुपए का बैग छीन गाड़ी में सवार हो शिकायतकर्ता को गाड़ी को टक्कर मारते हुए वहां से भाग गया।
सीआईए प्रभारी में बताया कि उक्त एक आरोपित जागीर सिंह को मौके पर ही पकड़ लिया गया था। पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर थाना अग्रोहा में केस दर्ज कर तुंरत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपित सतनाम को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से चिल्ड्रन बैंक के 10 लाख रुपए नोट बरामद किए है। सीआईए हिसार ने धोखाधड़ी से नकली नोटो का बैग दे 50 हजार रुपए छीनने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान पीरावली निवासी जागीर सिंह और सतनाम के रूप में हुई ।आरोपियों ने चिल्ड्रन बैंक के नोटो की गड्डी के दोनों तरफ एक एक असली नोट लगाए हुए थे और बीच में चिल्ड्रन बैंक के नोट छिपा रखे थे। आरोपितों से आगामी गहन पूछताछ जारी है। आरोपितों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
जींद में डबल मर्डर, आधी रात को गोलियों की दड़दहड़ाट से दहला जींद,
हांसी में थ्रेसर पर काम कर रहे मजदूर की मौत, जाने वजह,
प्राइवेट स्कूल टीचर की पीट-पीट कर हत्या, वीडियो वायरल