,

Pooja Hotel Barwala के बाहर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Two arrested in the firing case outside Pooja Hotel Barwala

 

Hisar News : हिसार जिले के बरवाला स्थित पूजा होटल पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बीती रात को बरवाला के पूजा होटल पर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग कर दी थी।‌ लेकिन गनीमत यह रही थी कि गोली दीवार में जा लगी और युवक बाल बाल बच गया। पीड़ित होटल मालिक सौरभ नैन कि शिकायत के आधार पर बरवाला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

थाना प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक तनुज शर्मा ने बताया कि थाना बरवाला में 20 नवंबर की शाम द्वारका कॉलोनी बरवाला स्थित पूजा होटल के बाहर फायरिंग के बारे में हसनगढ़ निवासी सौरभ नैन ने शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने चार व्यक्तियों को खिलाफ थाना बरवाला में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने द्वारका कॉलोनी बरवाला स्थित पूजा होटल के बाहर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान गांव बधावड निवासी सौरभ उर्फ धोला और करणदीप उर्फ धोला के रूप में हुई।

शिकायत में पूजा होटल संचालक सौरभ नैन ने बताया कि 20 नवंबर की रात को गांव बधावड़ निवासी करणदीप की व्हाट्सएप कॉल आई। उसने गोली मार देने की धमकी दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि करणदीप एक केस में उसके साथ था, जिसमें उसका नाम न कटवाने पर वह रंजिश रखता है। दो बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। फोन पर बात होने के कुछ समय बाद बाइक पर सवार होकर करणदीप व सुनील उर्फ गुर्जर होटल पर आए और फायरिंग की। गोली की आवाज सुनने के बाद होटल से बाहर आया तो बाइक पर दो युवक जाते हुए दिखाई दिए।


उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी सौरभ ने करणदीप के कहने पर होटल के सामने पुराने झगड़े की रंजिश में फायरिंग की थी। आरोपी करणदीप उर्फ धोला का अपराधिक रिकॉड रहा है। आरोपी करणदीप पर पहले भी लड़ाई झगड़े और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है। आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा।

 

The King Hotel में सेक्स रैकेट, पुलिस ने तीन महिलाओं सहित पांच काबू

हिसार रोड पर होटल में सेक्स रैकेट, पहले भी कई महीने पहले पकड़े गए थे गलत काम करते

The King Hotel में सेक्स रैकेट, पुलिस ने तीन महिलाओं सहित पांच काबू


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading