Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar for duping sweet: हिसार में मिठाई विक्रेता से 1 लाख 27 हजार रुपए ठगने के मामले में दो गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Two arrested in Hisar for duping sweet vendor of Rs 1.27 lakh

 

Hisar News : हिसार साइबर थाना पुलिस ने शहर के एक मिठाई विक्रेता से 1 लाख 27 हजार रुपए ठगने के मामले में दो आरोपियों ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी सोनू गौड़ और शैलेन्द्र गौड़ को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक विकास ने बताया कि मिठाई विक्रेता से ठगी गई धनराशि उक्त आरोपी सोनू के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुई।

सोनू ने अपना बैंक अकाउंट 10 हजार रुपए में शैलेन्द्र को बेच दिया। शैलेन्द्र ने वही अकाउंट कमीशन पर आगे बेच दिया। आरोपी सोनू और शैलेन्द्र आपस में रिश्तेदार है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिए जाएगा।

गौरतलब है कि हिसार साइबर थाना में मिठाई विक्रेता ने शिकायत दी कि 24 अक्टूबर को उसके पास नगर निगम ऑफिस से राजेश गुप्ता नामक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उन्होंने तहबाजारी में रिफाइंड और घी के टीन जब्त किए है। कमिश्नर साहब ने कहा है कि आपको नगर निगम की रसीद कटवा कर ये मॉल दे दे। मिठाई विक्रेता को नगर निगम आने के लिए कहा और सामान की कीमत 94 हजार 500 बताई। मिठाई विक्रेता के नगर निगम पहुंचने पर उसे सुरेश नाम का आदमी नीचे मिला और गुप्ता से बात करवा 94 हजार 500 रुपए नकद ले बिल कटवाने का बहाना लेकर वहा से चला गया। 10 मिनिट के बाद उसी नंबर से मिठाई विक्रेता के पास फिर से फोन आया और कहा कि 5 टीन देसी घी के 32 हजार 500 रुपए स्कैनर भेज गूगल पे के माध्यम से और ले लिए।‌

साथ ही कहा कि रसीद इकट्ठी कटवा देगा। मिठाई विक्रेता ने नगर निगम में जा कर पता किया तो वहां उस नाम और मोबाइल नंबर का कोई व्यक्ति नहीं मिला। फोन कॉलर और उसके साथी ने मिठाई विक्रेता से 1 लाख 27 हजार रुपए ठग लिए।

Leave a Comment