truck hit bus full of passengers in Hansi, the passengers of the bus started screaming and crying
हांसी हिसार रोड़ पर रोडवेज बस को ट्रक डंपर ने ओवरटेक करते हुए मारी साइड
Hansi News Today : हांसी हिसार रोड़ पर हिसार चुंगी के पास शनिवार को हिसार से फरीदाबाद जा रही है हरियाणा रोडवेज की बस को एक ट्रक डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर चालक द्वारा टक्कर मारने से बस में सवारी यात्रियों में चीक पुकार मच गई। गनीमत ये रही कि बस चालक में सूझबूझ दिखाते हुए बस को रोक लिया और सभी सवारियों को सकुशल बस से नीचे उतारा। अगर बस चालक बस पर नियंत्रण नहीं कर पता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

हिसार से फरीदाबाद जा रही रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो की एक बस शनिवार को हिसार से चलकर फरीदाबाद के लिए रवाना हुई थी। जब यह बस दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे से हांसी बस स्टैंड पर आ रही थी तो हिसार चुंगी के पास एक ट्रक डंपर चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बस को साइड मार दी। एक बार साइड करने के बावजूद भी डंपर चालक अपने ट्रक पर कंट्रोल नहीं कर पाया और दोबारा फिर बस को ठोक दिया। इस हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि बस चालक बस को कंट्रोल कर गया और बस को रोक दिया अगर वह बस को रोक नहीं पता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि बस सवारी से खचाखच भरी हुई थी।

यात्रियों ने बताया डंपर चालक नशा किए हुए था
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ट्रक डंपर चालक नशा किए हुए था और 10 साल रखना बस करो कर इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। यात्रियों और बस चालक ने तुरंत ही बड़ी मुश्किल से डंपर चालक को रखवाया और उसे ट्रक से नीचे उतारा। लोगों का आरोप है कि डंपर चालक इतना नशा किए हुए था कि उसके पांव जमीन पर टिक नहीं पा रहे थे और कह रहा था कि वह आज उन्हें कुचल कर ही दम देगा। बस में सवारी यात्रियों ने बताया कि अगर बस चालक नियंत्रण नहीं कर पता तो बस पलट भी सकती थी और इसमें सवार यात्रियों के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती थी क्योंकि बस में भारी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी सवार हैं।
