Verification: b1e7fd82dbe5d790

कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, विरोध के बीच घोड़ेला को टिकट, नारनौंद में हुड्डा गुट को झटका, सोशल मीडिया पर वायरल लिस्ट

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Third list of Congress candidates released, Ghodela gets ticket amid protest, setback to Hooda faction in Narnaund – Haryana assembly election 2024

आधी रात को कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल, आधिकारिक पुष्टि नहीं

Haryana News Today – हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा भाजपा की पहली सूची को लेकर ही बवाल मचा हुआ है इसी बीच कांग्रेस ने लगातार दूसरे दिन 30 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। हिसार विधानसभा सीट से व्यापारी नेता बजरंगदास गर्ग को उम्मीदवार बनाया गया है तो बरवाला विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, नारनौंद विधानसभा सीट से डॉ अजय चौधरी को टिकट मिलने से हुड्डा गुट के नेताओं को भारी झटका लगा है। वहीं नलवा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री संपत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि हरियाणा न्यूज़ टुडे कांग्रेस की तीसरी लिस्ट की पुष्टि नहीं करता‌। क्योंकि इसका अभी तक कोई आधिकारिक नहीं हुई है लेकिन यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसको लेकर कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने भी टिप्पणी की है।

Haryana Congress candidate third list

सोशल मीडिया पर वायरल कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में पंचकूला से चंद्र मोहन, अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा, अंबाला सिटी से रोहित जैन, जगाधरी से अकरम खान, यमुनानगर से श्याम सुंदर बत्रा, थानेसर से अशोक कुमार, पियवा से मनदीप, गुल्हा की रिजर्व सीट से डेलू राम बाजीगर, कलायत से सवेता ढुल, कैथल से आदित्य सुरजेवाला, पुंडरी से बलकार सिंह रोड, इंद्री से सुनील पवार, घरौंडा से भूपेंद्र लाठर, पानीपत की ग्रामीण विधानसभा सीट से विजेंद्र कादियान को उम्मीदवार बनाया गया है।

पानीपत सिटी से रोहिता रेवड़ी, राई से जय तीरथ दहिया, नरवाना रिजर्व से विद्यारानी दनोदा, टोहाना से परमवीर सिंह फतेहाबाद से बलवंत सिंह दौलतपुरिया, नारनौंद विधानसभा से डॉ अजय चौधरी, बरवाला से रामनिवास घोड़ेला, हिसार से बजरंगदास गर्ग, नलवा से पूर्व मंत्री संपत सिंह, पलवल से करण सिंह दलाल, हथिन से इसरेल चौधरी, पृथला विधानसभा सीट से राकेश तंवर, बड़खल से विजय प्रताप, बल्लभगढ़ से पराग शर्मा, फरीदाबाद से लखन सिंगला और तिगांव गांव से ललित नागर को टिकट दी गई है।

आपको बता दे की हिसार जिले की नारनौंद विधानसभा सीट से हुड्डा गुट से जस्सी पेटवाड़, पूर्व विधायक प्रोफेसर राम भगत, रणदीप लोहान, मास्टर सुरेश ढ़ांडा, सत्यपाल संधू, वजीर बुडाना, जसपाल खांडा सहित दर्जनों नेता टिकट की लाइन में खड़े हुए थे वहीं सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा के समर्थक डॉ अजय चौधरी और रणदीप सिंह सुरजेवाला गुट से दिलबाग सिंह ढ़ांडा भी टिकट की दौड़ में थे। लेकिन इन सबको मात देते हुए कुमारी शैलजा के समर्थक डॉ अजय चौधरी टिकट लेने में सफल रहे और ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला गुट के नेताओं को भारी झटका लगा है।

इस बारे में जब कांग्रेस नेता डॉ अजय चौधरी से बातचीत की गई तो उन्होंने तीसरी लिस्ट में अपने नाम होने के दावे को ना ही तो खारिज किया और ना ही पुख्ता किया उन्होंने केवल नो आईडिया कहकर अपनी बात पूरी कर दी।

आपको बताते हैं कि शनिवार को जगाधरी विधानसभा सीट से अकरम खान के नाम की लिस्ट जारी हुई थी और शनिवार देर रात्रि यह लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसको लेकर कांग्रेस हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अब तक दो लिस्ट आई हैं जिम 32 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस की तीसरी लिस्ट आने में अभी समय लगेगा और जो लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह फेक है।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता जस्सी पेटवाड़ पिछले काफी सालों से हल्के में अपना प्रचार कर रहे थे और कांग्रेस पार्टी को लगातार मजबूत करने में लगे हुए थे। उनके पास युवाओं की एक अच्छी खासी टीम भी है और अब तक हुए सर्वे में उन्होंने सबसे ज्यादा वोट लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं को पछाड़ दिया था। 100 में से 50% से अधिक मत हासिल करने वाले जससी पेटवाड़ टिकट की दौड़ में पिछड़ गए। अब देखने वाली बात यह होगी कि जैसी पटवार कांग्रेस उम्मीदवार का साथ देते हैं या फिर निर्दलीयों उम्मीदवार के तौर पर चुनावी दंगल में उतरते हैं। हालांकि हलके के लोगों का कहना है कि अगर जस्सी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल होगी क्योंकि वह युवा है और आने वाला समय कांग्रेस का है ऐसे में उन्हें कांग्रेस कोई बड़ा पद दे सकते हैं।

Leave a Comment